प्रे.सं शिलचर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी तारापुर हनुमानधाम में बृहस्पतिवार को श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव पालन किया जायेगा। इसके लिए तैयारी जोरों पर है। आज इस अवसर पर समिति के महासचिव शिवकुमार सिंह, सह-सचिव अरुण कुमार महतो, प्रमोद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष उपेन्द्र कुमार सिंह, प्रचार सचिव चतुर्भुज शाह, दिलीप कुमार सिंह उपस्थित थे । पत्रकार वार्ता में श्री श्री हनुमान धाम सेवा समिति के महासचिव शिवकुमार सिंह ने बताया कि चैत्र पूर्णिमा गुरुवार को सुबह 7 बजे तक पूजा पाठ, हवन, आरती व प्रसाद वितरण किया जायेगा।
इसके बाद सुबह 10 बजे से तारापुर हनुमान धाम से शोभायात्रा आरंभ होकर विभिन्न मार्गो से गूजरते हुए पुन: हनुमान धाम में जाकर शोभायात्रा सम्पन्न होगी। इसके पश्चात दिन 12.30 बजे से शाम 4 बजे तक शिलचर तारापुर धाम प्रांगण में प्रसाद वितरण किया जायेगा। इसके बाद शाम 7 बजे से भजन-कीर्तन व महाआरती की जायेगी की जायेगी।




















