266 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 16 मई: घोषित आईसीएसई (lCSE) मैट्रिक के नतीजा में तिनसुकिया जिले के छोटा हापजान स्थित शिक्षा द गुरुकुल के छात्र तथा तिनसुकिया निवासी व पत्रकार उमेश कुमार सिंह के पुत्र रोहन कुमार सिंह ने 85 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने परिवार के साथ साथ जिलावासियों को गौंरान्वित किया हैं। रोहन ने कंप्यूटर में 98, हिंदी में 93 अंक के साथ कुल तीन विषय मे लेटर तथा दो विषय मे स्टार मार्क हासिल किया है।





















