101 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 10जुलाई:दुमदुमा कालेज के सभा कक्ष में तिनसुकिया जिला समिति तत्वधान में दुमदुमा आंचलिक के सहयोग से तीन सौ छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया साथ ही छात्र छात्राओं के बीच मत विनिमय दौरान छात्रों ने भावी भविष्य के बारे में मत साझा किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जगत नायक ने की।सभा का संचालन अनुज तांती द्वारा की गई ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर चाय जनजाति श्रम मंत्री संजय किसान दुमदुमा विधायक रुपेश ग्वाला आटसा केन्द्रीय सचिव जगदीश बराई वित्त सचिव रुपेश तांती तिनसुकिया कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष राणा सागंमाइ ,वीर राघव मोरान कालेज के अध्यक्ष अमर ज्योति सैकिया चाय जन गोष्टी के साहित्यकार अरूण ज्योति तांती पूर्व आटसा नेता वीरेन कोईरी सहित कई आटसा केन्द्रीय अतिथि के साथ कई आंचलिक के कर्मी उपस्थित थे।