87 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 जुलाई — अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के दुमदुमा शाखा के सौजन्य से मारवाड़ी पंचायती भवन में सुबह दस बजे से सायं सात बजे तक सावन मेला कि सफलता के साथ आयोजित किया ।इस मेले का उद्घाटन समाज के गुवाहाटी से पधारे वयोवृद्ध समाज सेवीका प्रेमलता पेडीवाल ने फिता काटकर तथा भगवान गणेश के प्रति छवि पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया । इसके बाद सम्मेलन के सदस्यों द्वारा भक्ती मुल्क संगीत प्रस्तुत किया गया।इस मेले में तीन साल से दस साल के बच्चों के लिए फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं बहनों के मध्य राखी की थाली सजायो प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मेले में मुख्य आकर्षण गुवाहाटी डिब्रूगढ़, मोरान तिनसुकिया आए तथा स्थानीय कई स्टालों में बेहतरीन सामग्रियों से सजाई गई। बच्चों के कपड़े व गिफ्ट आइटम, राखी, रोली – चावल पोटली व नारियल ,बेड सीट ,दोहड़ कम्फस्टर, लड्डू गोपाल की ड्रेस व डेकरोटीव ट्रे , रियल और इमिटेशन ज्वेलरी, होममेड चॉकलेट और स्नैक्स आदि से स्टॉल से मेले की शोभा बढ़ाई तथा लोगों ने अपने पसंदीदा वस्तु खरीदारी की।अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के दुमदुमा शाखा के अध्यक्षा मौसमी खेमका सचिव उषा लाहोटी ,कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल एवं कार्यक्रम के संयोजिका अंजू गाड़ोदिया व कविता अग्रवाल सदस्य सरोज बुधीया संगीता मोदी मीना अग्रवाल पिंकी भुत सुनीता लाहोटी रेनू अग्रवाल रश्मि अग्रवाल सहित सदस्यों ने मेला को सफल बनाने में योगदान दिया।