13 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 12 जनवरी :- दुमदुमा के हुनलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आज 78 वां स्थापना दिवस मनाया गया। आज सुबह विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष तथा असम सरकार के श्रम कल्याण, चाय जनजाति एवं जनजातीय कल्याण तथा गृह मामलों के मंत्री रूपेश ग्वाला ने प्रतिष्ठा दिवस का ध्वजारोहण किया वहीं विद्यालय का ध्वज विद्यालय के प्रधानाचार्य अलीप खान ने फहराया। विद्यालय में सजे रंग बिरंगे मंच से प्रधानाध्यापक ने स्वागत भाषण दिया । अपने भाषण में विद्यालय के पूर्व छात्र और असम सरकार के वर्तमान मंत्री रूपेश ग्वाला ने अपने छात्र जीवन की यादें ताजा की और स्कूल के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर केक भी काटा। आज विद्यालय के स्थापना दिवस के मौके पर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीमा चौधरी, सेवानिवृत्त शिक्षक क्रमशः प्रसाद सोनोवाल , मृगेन सैकिया , गौरी शंकर चेतिया और अंजू हाती बरुआ, अनिमा दत्त सैकिया को विद्यालय की ओर से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने दिहानाम और गोवालपरीया लोकगीत प्रस्तुत किया । वहीं अवकाश प्राप्त शिक्षक गौरी शंकर चेतिया ने एक स्वरचित कविता पाठ करने के साथ ही आजान फकीर नामक विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया । असम संगीत के साथ कार्यक्रम के समापन से पहले, उपस्थित कई लोगों ने स्कूल के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त की ।