121 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 31मई- तिनसुकिया जिला के दुमदुमा अंचल दैमुखीया चाय बागान के रास्ते के बीचों बीच शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। दुमदुमा से बाघजान जाने वाली मार्ग में बरामद उक्त शव की पहचान अभी तक नहीं हूई है। मृतक के गले तथा शरीर में चोट के निशान देखा गया है तथा मृतक की उम्र चालीस बर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने हत्या करके रास्ते पर शव को फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने लिए तिनसुकिया सिविल अस्पताल भेज दिया है।




















