फॉलो करें

दुमदुमा में खेल के साथ सेना, अर्धसैनिक बल तथा असम पुलिस की भरती को लेकर प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ।

55 Views
असम मोरान छात्र संस्था दुमदुमा आंचलिक समिति, मोरान जातीय परिषद मोरान कला संस्कृति के सहयोग से एकठंगीया गांव खेल मैदान में खेल प्रशिक्षण के साथ सेना, अर्धसैनिक बल असम पुलिस में नियुक्ति में सुविधा के लिए प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन दुमदुमा आंचलिक मोरान छात्र संस्था के सचिव पदमजीत मोरान एवं दुमदुमा थाना प्रभारी असीम बोरा ने की। मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि खेल की प्रतिभा को आगे ले जाने के साथ भविष्य में परिश्रम, सेवा, मन मे लगन के साथ रक्षा विभाग में नियुक्ति लेकर आगे बढ़ना है । यह प्रशिक्षण शिविर सुबह रोजाना 6:00 बजे से होगा। केंद्र के उद्घाटन अनुष्ठान में असम मोराना छात्र संस्था के सचिव मुनींद्र द्वारा, सूचना एवं प्रसारण सचिव अर्जुन मोरान, मोरान स्वायत्त शासित परिषद के शांतनु मोरान, दुमदुमा मोरान छात्र संस्था के भूतपूर्व उपसभापति एवं दुमदुमा आंचलिक के संयोजक तथा अधिवक्ता संजय चेतिया, भूतपूर्व खेल सचिव महिम मोरान,आंचलिक के उपसभापति प्रांजल मेंधी, महिला परिषद के पदमा चेतिया, सना मोरान अमियो मोरान कला संस्कृति विकास केंद्र के भूपेंद्र मोरान स्थानीय सरकारी गांव बुढा वीरेंद्र मोरान उपस्थित थे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल