फॉलो करें

दुमदुमा में छः अप्रैल को हनुमान जन्मोत्सव  विभिन्न कार्यक्रमो के साथ आयोजन की तैयारियां जोरों पर ।

85 Views

दुमदुमा 5 अप्रैल :– चाय नगरी दुमदुमा में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी आगामी छह अप्रैल वार गुरुवार को एक दिवसीय विभिन्न कार्यक्रमो के साथ श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव पालन करने की तैयारी चल रही है । श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव उत्सव समिति द्वारा नगर के कोलियापानी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा ।

तय कार्यक्रम के अनुसार छह अप्रैल वार गुरुवार को सुबह 9.01बजे पंडित चिरंजीलाल सुरोलिया के आचार्यत्व में पूजा अर्चना कराई जाएगी । तत्पश्चात 12.15 बजे से हवन एवं आरती की जायेगी और सवामणी प्रसाद का भोग लगाया जायेगा व प्रसाद वितरण किया जाएगा । दोपहर 1.15 बजे से परशुराम रेणुका मातृ सेवा समिति द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ , रामायण मनका एवं भजन कीर्तन किया जायेगा । 3.01 बजे से श्री श्याम भजन संध्या द्वारा 108 बार श्री राम स्तुति पाठ किया जायेगा । स्थानीय महिला सुन्दरकाण्ड समिति द्वारा दोपहर 4.01 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का‌ आयोजन किया जाएगा । मारवाड़ी युवा मंच प्रगति शाखा द्वारा मुकुट बनाओ प्रतियोगिता रखी गई है जिसकी अधिक जानकारी हेतु  मो. न. 9394758327 पर सम्पर्क किया जा सकता है । संध्या सात बजे महाआरती के बाद रात्रि 8.बजे से महाप्रसाद (अमृत भंडारा ) का आयोजन प्रभु इच्छा तक रखा गया है । इस दौरान छप्पन भोग लगाने की व्यवस्था की गई है ।

श्री श्री हनुमान जन्मोत्सव पालन समिति ने सभी धर्मपरायण समाज बन्धुओं से निवेदन किया है कि निम्नलिखित  कार्यक्रमो मे सम्मिलित हो कर अपना सहयोग प्रदान करें  । सभी की सक्रिय भागीदारी और उपस्थिति के द्वारा ही कार्यक्रम की सफलता और  सहयोग एवं मार्गदर्शन की अभिलाषा समिति ने किया है ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल