27 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 3 दिसंबर : चाय नगरी दुमदुमा में आगामी 9 दिसंबर से 13 दिसंबर को विभिन्न कार्य सूची के साथ आयोजित तिनसुकिया जिला पत्रकार संस्था के स्वर्ण जयंती समारोह के समापन तथा 24 वां द्विवार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम हेतु दुमदुमा नगर खेल मैदान में मंडप निर्माण का लाई खुंटा ( मुल स्तंभ)स्थापित किया गया। इस अवसर पर दुमदुमा नगर खेल मैदान में आज दिन के 11 बजे विधिवत रूप से मांगलिक पूजा के साथ दिसाम सत्र के सत्राधिकार बाबुल दाहोतिया ने समारोह के मूल मंडप का लाई खुंटा स्थापित किया।इस कार्यक्रम में स्वागत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ प्रणव ज्योति डेका, अनुज कलिता, मुख्य सचिव अभिजीत खाटनियार और राणा सोनार, जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ ऋषि दास, सचिव राणा ज्योति नेउग, तिनसुकिया पत्रकार संस्था के अध्यक्ष कमल तालुकदार, दुमदुमा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनोज दत्त, काकोपथार प्रेस क्लब के अध्यक्ष रातुल कलिता, सैखोवा प्रेस क्लब के अध्यक्ष शांतनु गोस्वामी, तिनसुकिया जिला छात्र संघ के अध्यक्ष प्रतीम नेउग असम जातीयता वादी युवा छात्र परिषद के सह सचिव सुरजीत मोरान, अखिल मोरान छात्र संस्था के कार्यालय सचिव पद्मजीत मोरान, दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था के सभापति समुज्ज्वल सोनोवाल ,साधारण सचिव विराज गोहाईं, दुमदुमा आंचलिक युवा छात्र के सभापति व साधारण सचिव क्रमशः हीरक ज्योति मोरान, छत्रपति मोरान, दुमदुमा शतदल शाखा साहित्य सभा के सभापति देवेन डेका, असम विज्ञान समिति के दुमदुमा शाखा के सचिव धीरेन डेका के अलावा जिला के विभिन्न शहरों के पत्रकार ,अनुष्ठान, प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि और सांस्कृतिक कर्मी उपस्थित थे।





















