13 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 5 जनवरी :– विधानसभा क्षेत्र के विधायक तथा मंत्री रूपेश ग्वाला ने दुमदुमा अंचल में तीन सड़कों के निर्माण की आधारशिला रखी । असम सरकार के श्रम कल्याण, चाय जनजाति आदिवासी कल्याण और गृह विभाग के कैबिनेट मंत्री रूपेश ग्वाला ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र दुमदुमा में तीन सड़कों की आधारशिलाएं रखी । लोक निर्माण विभाग के तिनसुकिया, दुमदुमा, माकुम और सदिया क्षेत्रीय पथ संमंडल के अधीन दुमदुमा के चाय बागान क्षेत्र के गोलापजान बस्ती लाइन से मालियापुर पथ (कुल लंबाई 1.20 किलोमीटर) निर्माण हेतु आवंटित राशि एक करोड़ , चाय बागान पथ निर्माण योजना के अंतर्गत तारा आदर्श विद्यालय तीन आली से नाहरजान 12 न. लाईन पथ (कुल लंबाई 1.20 किलोमीटर) निर्माण हेतु आवंटित राशि एक करोड़ ,और दियामुली नागामाटी से पलंग लाईन के पथ (कुल लंबाई 1.15 किलोमीटर) निर्माण हेतु आवंटित राशि एक करोड़ रुपए की लागत से पथ निर्माण हेतु सड़कों की आधारशिलाएं रखी गई । इस शुभ आधारशिला के कार्यक्रम में अनेक विशिष्ट व्यक्ति , भाजपा के कार्यकर्ता व नेता कर्मी , सहित अंचल के कई लोग उपस्थित थे।