दुमदुमा प्रेरणा भारती 29 अप्रैल : आगामी दो मई को होने वाली पंचायत चुनाव को लेकर दुमदुमा पंचायत क्षेत्र में उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार जोरों पर है। दुमदुमा विधानसभा अंतर्गत 14 गांव पंचायत में 140 वार्ड सदस्यों 4 जिला परिषद सदस्यो का 133,205 कुल मतदाता चुनाव करेंगे।इस चुनाव के लिए कुल 173 मतदाता केन्द्र बनाए गए हैं। इस बार पंचायत चुनाव में राजनीतिक दल अपने अपने समर्थित उम्मीदवारों को जिला परिषद तथा आचंलिक सदस्य को अपने चिन्ह टिकट प्रदान किया है। वार्ड सदस्य निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे । जिसके लिए राजनीतिक दल परोक्ष रूप से समर्थन कर रही है। इस चुनाव में कांग्रेस भाजपा दोनों ही प्रचार में जी जान लगाए हुए हैं। इस बार जिले के पंचायत चुनाव में खुद मुख्यमंत्री द्वारा चुनाव प्रचार किए जाने भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को उत्साह देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के सांसद तथा लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ,देवव्रत सैकिया, पवन सिंह घटवार भी दुमदुमा अंचल के विभिन्न हिस्सों का दौरा किए जाने से कई जगह पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। दुमदुमा पूर्व विधायक दुर्गा भूमिज अपना डोर टु डोर प्रचार करते देखा गया इधर दुमदुमा विधायक एवं सरकार में मंत्री रूपेश ग्वाला अपने विधानसभा अंतर्गत पंचायत सभा कर भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी कोशिश में लगे हुए हैं। कांग्रेस जनता के पास महंगाई ,बेरोजगारी ,पंचायत में भ्रष्टाचार,चाय बागान बहुल क्षेत्र में चाय श्रमिकों के वेतन तथा सरकार के कई नीतियों का विरोध दर्शाते हुए वोटरों के समक्ष अपना पक्ष पेश कर रही है। इधर भाजपा सरकार द्वारा दिये जा रहे अरुणोदय, निउत मैना योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना इत्यादि योजनाओं की लॉलीपॉप दिखाकर वोटरों को लुभा रही है।अब चुनाव की गिनती बारह मई को पता चलेगा गांव की जनता पंचायत राज में किसे अपना जनादेश दिया है।





















