दुमदुमा प्रेरणा भारती11 नवंबर-अष्टम आयुर्वेद दिवस एवं धनवंतरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद मेडिकल आर्गेनाइजेशन के सौजन्य एवं मारवाड़ी सम्मेलन तथा मारवाड़ी युवा मंच की दुमदुमा शाखा के सहयोग से 10 अगस्त को एक निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित उक्त शिविर का उद्घाटन तिनसुकिया जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंत भट्टाचार्य के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक गौरी शंकर चौहान, वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया, वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूआ, तिनसुकिया के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामेश्वर लाल अग्रवाल सहित मारवाड़ी सम्मेलन के शाखाध्यक्ष महावीर मोदी, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गोयल एवं मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष रोहित अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए ज्वांइट डायरेक्टर आफॅ हैल्थ डॉ जयंत भट्टाचार्य ने आयुर्वेद चिकित्सा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आमजनता से आयुर्वेद पद्धति से चिकित्सा करवाने का आह्वान किया। उन्होंने अपने संबोधन में भारत के गौरवमय प्राचीन चिकित्सा पद्धति के गुणों को स्मरण किया एवं आयुर्वेद की महत्ता को साझा किया । इस अवसर पर वीर राघव मोरान सरकारी आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरजीत सैकिया एवं वरिष्ठ पत्रकार अर्जुन बरूआ ने आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित करने पर आयोजकों का आभार व्यक्त किया एवं शिविर कि सफलता की कामना करते हुए भविष्य में शहरी अंचलों के साथ साथ ग्रामीण इलाकों में भी इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया । समारोह का संचालन मार्घेरिटा महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सचिन बर्मन एवं वरिष्ठ पत्रकार दिनेश गोयल ने किया। इस अवसर पर तिनसुकिया से डॉ रामेश्वर लाल अग्रवाल, मार्घेरिटा से डॉ सचिन बर्मन, काकोपथार से डॉ टिकेन्द्र नाथ शर्मा एवं सदियां से डॉ जुनुमा कछारी ने अपनी सेवाएं प्रदान की । शिविर के दौरान प्रायः सौ से ज्यादा लोगों ने लाभ उठाया। मरीजों के लिए आयुर्वेदिक दवा समेत विभिन्न प्रकार के टेस्ट एवं एक्सरा की सुविधा भी बिल्कुल निःशुल्क उपलब्ध करवाई गई थी । शिविर के सफल आयोजन में सम्मेलन के अध्यक्ष महावीर मोदी, कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश गोयल, सचिव अर्जुन लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भंवरलाल गिनोड़िया, राजकुमार अग्रवाल, विजय धानुका, बिनोद शर्मा, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, सचिव विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पीयूष गोयल, शिविर संयोजक सुभम अग्रवाल, कृष्णा अग्रवाल, हरिष खेमका, केशव अग्रवाल इत्यादि का सहयोग उल्लेखनीय है ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 12, 2023
- 8:01 am
- No Comments
दुमदुमा में मारवाड़ी सम्मेलन एवं युवा मंच द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर संपन्न, सैकड़ों लाभान्वित ।
Share this post: