फॉलो करें

दुमदुमा में मारवाड़ी पंचायती भवन एवं नाट्य मंदिर में मेगा कोरोना वैक्सीनेशन शिविर आयोजित ।

53 Views
दुमदुमा मारवाड़ी पंचायती भवन और पारीक सभा तिनसुकिया जिला के संयुक्त प्रयास से तथा तिनसुकिया जिला प्रशासन एवं नेशनल हेल्थ मिशन के सहयोग से कोरोना वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। नगर के बीचोबीच स्थित मारवाड़ी पंचायती भवन प्रागंण में सुबह दस बजे से चले इस शिविर मे करीबन 500 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया गया। आज सुबह से ही भवन के सामने लोगों की लम्बी लम्बी कतार लगी व सभी ने शांतिपूर्ण तरीके से कोरोना वैक्सिन कि खुराक ली । दुसरी जगह आजाद रोड स्थित दुमदुमा नाट्य मंदिर भवन मेें भी नव गठित सेवाक्षा सेवी संस्था हंहारी के सौजन्य से तथा अखिल असम छात्र संस्था, मोरान छात्र संस्था, असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद, ताई आहोम, मटक छात्र संस्था, लायंस क्लब और मारवाड़ी सम्मेलन आदि संस्था के सहयोग से भी एक कोविड वैक्सीन शिविर लगाया गया। जिसमें करीबन पांच सौ लोगों को कोविड वैक्सीन दी गई। दोनों ही शिविरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी और वेक्सीन लेने के लिए लम्बी लम्बी कतारें लगाकर लोगों ने कोरोना की खुराक ली। मारवाड़ी पंचायती में आज सुबह से ही भवन के अध्यक्ष किशनलाल पारीक ,सचिव संजय अग्रवाल समेत विजय धानुका, राज कुमार गिनोड़िया, देवेंद्र पारीक, संदीप अग्रवाल, पंकज पारीक, दिनेश पारीक, दीपक पारीक, पीयूष मोदी, प्रकाश लाहौटी, बिनोद भूत, श्याम पुरवा, पप्पू गिनोड़िया, राजेश कुमार सिंह, हरेंद्र ठाकुर एवं पारीक सभा के प्रभु दयाल पारीक, कैलाश पारीक, बिनोद पारीक, नरेश पारीक, अमीत पारीक,  भागीरथ पारीक, सुरेश पारीक सहित मेडिकल टीम के विश्वजीत सैकिया, केशव उपाध्याय, हितेष सुनकुराम, पारबीन गोगोई, देवजानी बरूवा, अनिला बरूवा, संगीता, बंसती, निल पारीक, सुरेश पारीक सहित मेडिकल टीम के विश्वजीत सैकिया, केशव उपाध्याय, हितेष सुनकुराम, पारबीन गोगोई, देवजानी बरूवा, अनिला बरूवा, संगीता, बंसती, निलिमा, सकिला डेका ने इस शिविर को सफलता पूर्वक आयोजन करने में अपना भरपूर सहयोग दिया। मारवाड़ी पंचायती के अध्यक्ष किशन लाल पारीक ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया और भविष्य में सहयोग की कामना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल