फॉलो करें

देशभर में मनेगा रजत जयंती वर्ष, राष्ट्रीय आयोजन समिति गठित

54 Views
दिल्ली: आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान का रजत जयंती वर्ष देशभर में मनाया जाएगा। इसके लिए नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता और गौरव अवस्थी के संयोजन में राष्ट्रीय आयोजन समिति गठित की गई है। समिति के संरक्षक प्रख्यात समालोचक डॉ सूर्य प्रसाद दीक्षित, वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री राम बहादुर राय एवं पद्मश्री विजयदत्त श्रीधर हैं। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की भारत इकाई के अध्यक्ष विनोद शुक्ल ने बताया कि आचार्य द्विवेदी स्मृति यात्रा का 25वां वर्ष पूरे देश में धूमधाम से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। राष्ट्रीय आयोजन समिति में 25वें वर्ष को देखते हुए दो देशों, 10 राज्यों और 8 शहरों के 25 साहित्यकार-पत्रकार एवं हिन्दीसेवी शामिल किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय आयोजन समिति में  डॉ. पद्मावती (तमिलनाडु), डॉ. दिनेश कुमार माली (ओडीशा), कवि एवं लेखक गिरीश पंकज, अक्षय नामदेव, शुभ्रा शुक्ला मिश्रा (छत्तीसगढ़), डॉ सुमन फुलारा (उत्तराखंड), अनुराग त्रिपाठी (मुंबई), वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार एवं मनीष दीक्षित (नई दिल्ली), डॉ. कृष्ण कुमार श्रीवास्तव (पश्चिम बंगाल) एवं श्रीमती अंजू द्विवेदी (मध्य प्रदेश) और नवल किशोर शर्मा (राजस्थान) आमंत्रित सदस्य हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश से डॉ अश्विनी कुमार शुक्ला (बांदा), अनुपम परिहार (प्रयागराज), पत्रकार शिवा अवस्थी (कानपुर) और डॉ. रामनरेश (उन्नाव) समिति में शामिल किए गए हैं। आचार्य पथ स्मारिका के संपादक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव और अमेरिका इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा समिति की पदेन सदस्य हैं।विभिन्न प्रांतों में आयोजित होंगे स्मृति कार्यक्रम:समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने बताया कि स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना पर काम चल रहा है। आयोजनों की श्रृंखला नई दिल्ली से प्रारंभ और लखनऊ में समाप्त होगी। विभिन्न प्रांतों की राजधानियों- मुंबई, कोलकाता, भोपाल, रायपुर में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्य कार्यक्रम द्विवेदी मेला 11-12 नवंबर को रायबरेली जिला मुख्यालय पर लगेगा। इसमें देशभर के साहित्यकारों-पत्रकारों और हिंदी प्रेमियों को आमंत्रित किया जा रहा है। 23,24 और 25 सितंबर को आचार्य स्मृति खेल महाकुंभ में हजारों बच्चे प्रतिभाग करेंगे।  9 मई 1998 को शुरू हुई थी स्मृति यात्रा:आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति ने रायबरेली के शहीद चौक पर हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य द्विवेदी की स्मृतियों को जीवन्त बनाने और समाज और सरकार को जगाने के लिए ध्यानाकर्षण धरने के माध्यम से अभियान की शुरुआत की थी। इन 25 वर्षों में समिति ने काफी उपलब्धियां अर्जित भी हुईं। समिति के प्रयासों पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास नई दिल्ली ने द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ और निफ्ट-रायबरेली ने विज्ञान वार्ता पुस्तक पुनरप्रकाशित कराईं। समिति की ओर से प्रतिवर्ष आचार्य द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान, डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान और प्रभाष जोशी स्मृति पत्रकारिता सम्मान देश-विदेश के प्रख्यात साहित्यकारों, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को दिया जाता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल