फॉलो करें

नवदोय विद्यालय धुबड़ी में हुआ स्वतंत्रता दिवस का भव्य आयोजन

59 Views
बीते 15 अगस्त, 2024 को जवाहर नवोदय विद्यालय धुबड़ी के प्रांगण में भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सभी विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सभी सम्मानित आगंतुकों की उपस्थिति में विद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक डॉ उमेश कुमार यादव ने प्रातः 8:00 बजे समारोह में पधारकर परेड का निरीक्षण किया तथा उन्होंने ध्वजारोहण करके राष्ट्रीय झंडे को सलामी दी। राष्ट्रगान एवं ध्वज गीत गाकर उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान प्रकट किया। सभी सदनों के बच्चे अपने-अपने सदन के झंडे लेकर परेड में शामिल हुए एवं तिरंगे को सलामी दिए। ड्रम की ताल पर कदम से कदम मिलाकर परेड करते बच्चों को देखना एक अभूतपूर्व मनोरम दृश्य देखने जैसा था।
इस अवसर पर डॉ यादव ने अपने भाषण में स्वतंत्रता की बलिवेदी पर बलिदान हुए अमर शहीदों को यादकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की और विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि हमारे देश के अमर शहीदों ने सपना देखा था कि सभी भारतवासी एकता के सूत्र में बंधकर देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध हों तथा समाज के सबसे पिछड़े और वंचित वर्ग को भी समानता और न्याय का अवसर प्राप्त हो। उन्होंने बताया कि यह आजादी तब तक सच्चे अर्थों में आजादी नहीं कही जाएगी तब तक समाज का शोषित और वंचित वर्ग भी शिक्षित और भयमुक्त होकर समाज की मुख्यधारा में शामिल न हो जाए।
संगीत शिक्षिका श्रीमती प्रेरणा कुमारी के सफल निर्देशन में बच्चों ने अनेक समूह नृत्य एवं समूहगान प्रस्तुत किए। विभिन्न देशभक्ति गीतों के माध्यम से बच्चों ने देश के प्रति अपना सर्वस्व न्यौछावर करने की भावना को प्रकट किया। वहीं देश में भाईचारा और आपसी एकता को मजबूत करने वाले प्रभावशाली मनमोहक गीत, लघु नाटिका, नृत्य आदि प्रस्तुत किए गए।
बच्चों की तरफ से कक्षा 12वीं के विद्यार्थिद्वय केशब चक्रवर्ती एवं हफी ने अपने-अपने विचार प्रकट करते हुए अमर शहीदों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ जीतेन्द्र प्रताप यादव एवं श्रीमती थिनले यांगचेन लामा ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल