यशवंत पाण्डेय शिलकुड़ी 21 नवम्बर। बारीकनगर में नवनिर्मित राधेश्याम विवाह भवन में नव दिवसीय दिवसीय शिव महापुराण पर प्रवचन अगले 6 दिसंबर को शुरू होगा और 14 दिसंबर को संपन्न होगा। इस कथा में कथा व्यास के रूप में वृंदावन से कथा व्यास पंडित अशोक वेदाचार्य जी उपस्थित होकर प्रवचन देंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में गुरुवार को बारीकनगर स्थित नवनिर्मित राधेश्याम विवाह भवन में एक सभा का आयोजन किया गया। घुंघुर निवासी समाजसेवी कंचन नुनिया की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सर्वसम्मति से फकीरटिला निवासी समाजसेवी शंकर नोनिया को 9 दिवसीय शिव महापुराण आयोजन समिति का सभापति बनाया गया, कार्यकारी सभापति तपन धर, तीन उपाध्यक्ष प्रदीप बनीक, रामेश्वर यादव, सुभाष चौहान, महासचिव कंचन नोनिया, तीन सह-सचिव निर्मल कुर्मी, रंजन सिंह, पंचम नुनिया, कोषाध्यक्ष चंपालाल ग्वाला, सह-कोषाध्यक्ष विजय नोनिया, प्रचार सचिव रंजन सिंह, जवाहरलाल पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य अनंत लाल कुर्मी, प्रदीप नोनिया, श्रवण चौहान, जय नारायण नुनिया, श्रीबरन नुनिया, जनक नुनिया, प्रभुनाथ सोनार, रामबाबू नुनिया, लखन नुनिया, उत्तम नुनिया, राम गणेश नुनिया, प्रकाश चौहान, अमरजीत सूत्रधर, अमित नुनिया, शंभू कुर्मी, संजय नोनिया, रामबाबू नुनिया, संजीव नुनिया का नाम शामिल है। वही मार्गदर्शन मंडली में जुगल किशोर त्रिपाठी, राम नारायण नुनिया, मोतीलाल नुनिया, श्री राम नोनिया, प्रदीप नाग, गणेश लाल छेत्री, प्रदीप नुनिया का शामिल है।वहीं महिला मंडल में सभा नेत्री नीलम गोस्वामी, सह-सभानेत्री गीता नुनिया, सचिव बेबी कुर्मी सह-सचिव सोनाली नुनिया, कुसुम नुनिया, कार्यकारिणी सदस्यों में गीता नुनिया, पूनम नुनिया, कौशल्या नुनिया, पूनम नुनिया, चंद्रावती महतो, अनुपमा सिंह। सभा के पश्चात 9 गठित समिति के सभापति शंकर दुनिया ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह कलश यात्रा निकाली जाएगी और शाम 5:00 बजे से 8:00 बजे तक प्रतिदिन 2 घंटे का प्रवचन होगा और यह सिलसिला 9 दिन तक चलेगा 14 दिसंबर को दिन लगभग 2:00 बजे तकयह नव दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो जाएगा। सभी से उन्होंने इस विशाल कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए अनुरोध किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 21, 2024
- 4:53 pm
- No Comments
नवनिर्मित राधेश्याम विवाह भवन में नव दिवसीय शिव महापुराण पर प्रवचन 6 दिसंबर से
Share this post: