132 Views
आने वाले वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ
स्वागत दिल से मैं करूं ऐ दिसम्बर।
तुम जाते-जाते अच्छा कर जाना।
संग ले जाना इन कड़वी यादों को,
सौगात खुशियों की तुम दे जाना।
ऐसा साल न आये जीवन में कभी,
इंसानों को जिसने अलग किया,
यादें ही रह गई दिलों में,
जिसने अपनों को खो दिया।
जल्द से जल्द बीते ये अंतिम महीना,
नये वर्ष की करनी हमको तैयारी,
करें प्रार्थना ईश्वर से हम सब मिलकर
फिर न आये ऐसी बीमारी।
• मीना दूधोलिया, शिलांग