99 Views

श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति के तत्वावधान में श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल द्वारा अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा आयोजित किया गया। संयोजक विकास सारदा ने बताया कि धर्मपरायण बबीता विष्णु हनुमान मनमोहन अग्रवाल द्वारा हर अमावस्या को भंडारा आयोजित किया जाता है। एकादशी को कीर्तन तथा पूर्णिमा एवं अमावस्या को भंडारा आयोजित किया जाता है जिसमें एक हजार भक्तों को महाप्रसाद वितरित किया जाता है। श्याम बाबा मंदिर बनने के बाद बङी संख्या में भक्तों की संख्या बढ रही है।
मोहिनी अग्रवाल मधु कनोई परमेश्वर लाल काबरा राम गोपाल बजाज सहित कई भक्तों ने सहयोग प्रदान किया।




















