327 Views

गुवाहाटी, 30 मार्च : आज पवित्र रामनवमी है।परम शिवम शिव मंदिर योग आश्रम और ब्रह्मलीन श्री गरुण दासजी महाराज भक्ति योग संघ ने पवित्र रामनवमी के अवसर पर पूरे देश के साथ उत्तर गुवाहाटी में कन्या पूजन का आयोजन किया।महामंडलेश्वर स्वामी श्री केशव दास जी महाराज की देखरेख में उत्तर गुवाहाटी क्षेत्र के 120 कन्या का वैदिक रीति से पूजन किया गया। आज 11:30 बजे से शुरू हुई कन्या पूजन के बाद दोपहर 1 बजे उपस्थित लोगों को भोग वितरण किया गया। इस स्थान पर 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक हनुमान जयंती उत्सव मनाया जाएगा। 15,000 भक्त 6 अप्रैल को मध्यमखंड घाट पर श्री श्री हनुमान जयंती महोत्सव में 200,000 हनुमान चालीसा के पाठ करेंगे।
आयोजन समिति लोगों के सक्रिय सहयोग और उपस्थिति की अपेक्षा कर रही है।





















