12 Views
पीएम श्री स्कूल जेएनवी कोकराझार में भव्य रूप से मनाया गया पर्ल जुबिली समारोह
कोकराझार, 07 दिसंबर 2025 (रविवार)। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, कोकराझार में पर्ल जुबिली समारोह अत्यंत हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विद्यालय के विभिन्न वर्षों के अनेक पूर्व छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और विद्यालय के गौरवशाली 30 वर्ष पूरे होने की खुशी साझा की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोकराझार जिले के प्रख्यात साहित्यकार तथा पद्मश्री सम्मानित डॉ. केमेश्वर ब्रह्मा रहे। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा, संस्कृति और साहित्य के प्रति संवेदनशील रहने तथा समाज के विकास में योगदान देने का संदेश दिया।
समारोह के दौरान आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, विद्यालय के विकास पर आधारित प्रदर्शनी, स्मारिका विमोचन तथा पूर्व छात्रों के अनुभव साझा करने जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह पूरा आयोजन विद्यालय के प्राचार्य श्री नुरुल आलम बारभुइया के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने उपस्थित अतिथियों, पूर्व छात्रों तथा विद्यालय परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह अवसर विद्यालय की उपलब्धियों और निरंतर प्रगति का प्रतीक है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के स्टाफ, विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों का विशेष योगदान रहा।





















