120 Views
डिब्रूगढ़ , 20 मार्च , संदीप अग्रवाल
पूर्वोत्तर माहेश्वरी महिला संगठन की अष्टम कार्यकारिणी एवं कार्य मंडल बैठक गत 17 मार्च को सिलचर में सफलतापूर्वक संपन्न हुई | इसमें प्रदेश से 130 सदस्यों की उपस्थिति रही | बैठक के प्रथम चरण में उद्घाटन सत्र तीनों संगठन के साथ , भगवान महेश को याद करके दीप प्रज्वलन , महेश वंदना एवं कोठारी भाइयों को उनके कार्यों के लिए याद करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आरंभ में आयोजनकर्ता संगठन सिलचर शाखा द्वारा किया गया। जिसमें तीनों संभाग के पदाधिकारी ने अपनी बातें रखी एवं भविष्य में होने वाले अच्छे कार्यों की पहल रखी। मारवाड़ी भाषा में प्यारा स्वागत गीत, जोश से भरा राजस्थानी नृत्य देखकर सभी का मन भाव विभोर हो गया। पूर्वोत्तर अध्यक्ष पूनम मालपानी द्वारा स्वागत उद्बोधन रखा गया जिसमें बच्चों और बड़ों के बीच कैसे सामंजस्य रखा जाए पर सुंदर विचार रखे गए एवं आज की महिला घर एवं समाज के बीच कैसे कड़ी बन कर आगे बढ़ कर खुद का एवं समाज का नाम रोशन कर रही है इसके कई उदाहरण उन्होंने अपने वक्तव्य में रखे ।जिसमें कुमकुम सोनी नौगांव से, रूपा पेड़ीवाल डीफू से ,यशमी काबरा राठी शिवसागर से ,शीतल सोमानी देरगांव से, चंचल राठी गुवाहाटी से, पुष्पा सोनी गुवाहाटी से, विनीता राठी सिलापथार से, तृप्ति बिहानी गुवाहाटी से का परिचय एवं उनके लोहा मनवाते कार्य सभी को बता कर उनका सम्मान किया गया । तत्पश्चात शिक्षा जगत में परचम लहराते बच्चों द्वारा विशेष उपाधियां जैसे एमडीएस, बीडीएस , वकालत मजिस्ट्रेट इत्यादि का सम्मान किया गया । नन्हें बच्चें जिन्होंने अपने कार्यों द्वारा गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ,वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स प्राप्त किए उन्हें भी सम्मानित किया गया । दोपहर भोजन के पश्चात अगली बैठक महिला संगठन की गई जिसके अंतर्गत सिलचर शाखा के द्वारा बहुत ही सुंदर मंच गठन किया गया एवं सभी पदाधिकारियों का दुपट्टा एवं फूलों की वर्षा द्वारा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम अध्यक्ष द्वारा बैठक की शुरुआत करके सचिव श्रीमती मधु झंवर द्वारा मंत्री प्रतिवेदन एवं रिपोर्टिंग के बारे में बताया गया। अपनी रिपोर्ट के माध्यम से उन्होंने पूर्व में हुई बैठक का संक्षिप्त विवरण एवं सभी कार्यों को संक्षेप रूप में बड़ी ही सुंदरता से रखा । इसके पश्चात सालाना हिसाब की जानकारी दी गई ।जिसमें अभी तक हुए खर्च का हिसाब एवं जमा रूपयों के बारे में सभी को अवगत कराया गया । कार्य समिति सदस्य श्रीमती सरला जी काबरा द्वारा मीटिंग के प्रोटोकॉल ,कार्य समिति कार्य मंडल में आज एवं वर्तमान में हो रही तथा शादी ब्याह में आ रही दिक्कतों के बारे में प्रकाश डाला गया एवं विचार विमर्श किया गया। ।उन्होंने एक-एक बात को बड़ी ही शालीनता के साथ समझाया। संगठन मंत्री यशमी काबरा राठी ने अपने वक्तव्य में संगठनात्मक कार्यों पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात संयुक्त मंत्री संगीता तापड़िया की देखरेख में सभी पूर्वोत्तर संयोजकों द्वारा सालाना रिपोर्ट संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत की गई | सभी जिला के अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा स्व परिचय एवं अपने जिले में हुए स्टार मार्किंग कार्यों की संक्षिप्त जानकारी रखी गई। इसी बीच अखिल स्तरीय एवं पूर्वोत्तर स्तरीय हुई प्रतियोगिताएं श्रवण कुमार कथा चित्रकला ,हनुमान जन्मोत्सव वीडियो , कहानी लेखन ,तीज पर वीडियो बनाओ ,साइबर क्राइम आपके द्वारा नुक्कड़ नाटक , सर्वश्रेष्ठ फोटो,माहेश्वरी समाज वंशोत्पत्ति दिवस का औचित्य निबंध ,घर के बर्तनों से मंदिर सजाओ ,दीपावली पर आओ घर सजाएं , आदि कार्यक्रमों के उपहार एवं प्रशस्ति वितरण का कार्य संपन्न हुआ। अंत में सिलचर शाखा सचिव एवं पूर्वोत्तर सचिव द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया राष्ट्रगान के साथ बैठक की समापन की घोषणा की गई।
इसके बाद सिलचर शाखा द्वारा मस्ती भरी अंताक्षरी एवं हाउजी का खेल रखा गया जो सभी ने बड़े उत्साह एवं मनोरंजन के साथ खेल तथा सिलचर सभा द्वारा होली चंग के साथ धमाकेदार कार्यक्रम रखा गया , जिसे सभी ने बहुत पसंद किया एवं नृत्य में झूम गए। सिलचर द्वारा सभी व्यवस्थाएं बेहद सुचारु सुव्यवस्थित रूप से की गई थी। सुबह के नाश्ते से रात्रि भोजन एवं ट्रेन से जाने वालों के लिए टिफिन व्यव्स्था तक हर छोटी बड़ी जरूरत का सिलचर के तीन संगठनों ने दिल से ध्यान रख सभी का मन जीत लिया।




















