विगत 26 दिसंबर सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद नलबाड़ी के अंतर्गत भोजपुरी प्रीमियम लीग का दो दिवसीय मैच संपन्न हुआ। जूनियर टीम अल्लो और ऑफ ग्रीन टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें 82 रन का लक्ष्य को पूरा करके येलो टीम ने जीत हासिल की। येलो टीम के विशाल पासवान ने मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। वहीं पर अंकित कुमार बेस्ट बॉलर रहे सीनियर टीम के सोल कैप्टन किंग और थंडर बूट्स टीम के बीच फाइनल मैच खेला गया। सोल कैप्टन किंग टीम के कप्तान राजा भारती के नेतृत्व में 92 रन का लक्ष्य को पूरा करके जबरदस्त जीत हासिल की। मैन ऑफ द मैच सुशील कुमार पाल को मिला और मैन ऑफ द सीरीज श्याम बासफोर को मिला। इस सीरीज के बेस्ट बॉलर संजय कांति रहे विनर टीम को एक कप और 11,000 नगद से पुरस्कृत किया गया। रनर टीम को एक कप और 5000 नगद से पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर सिंह और सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल जी उपस्थित थे। प्रहलाद अग्रवाल जी ने सभी को शुभकामनाएं दी और सभी खिलाड़ियों को उत्साहित किया। निरिक्त असम स्वर्ण शिल्पी समाज के सदस्य मदन वैश्य जी ने भी शुभकामनाएं दी । लखीपूर काछाड़ के हिंदीभाषी विधायक कौशिक राय और नलबाड़ी जिला के विधायक जयंत मल्ल बरूवा जीने सर्व हिंदुस्तानी युवा परिषद को शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाया बीपीएल कमेटी के सभापति विनोद कुमार सिंह, उप-सभापति मुकेश कुमार शर्मा, चंद्रशेखर गुप्ता, सचिव सुरेंद्र प्रसाद, उप-सचिव शशिकांत पोद्दार, उमेश कुमार शर्मा, पवन मिश्रा, श्री राहुल मिश्रा ,श्री आकाश पोछार, अजय सिंह, अजय ठाकुर, मनोज सिंह, रुपेश शर्मा, आकाशदीप कुमार, उदित सिंह, नीरज सिंह, सुशील पाल, प्रवीन कुमार आदि ने।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- December 31, 2021
- 11:10 am
- No Comments
पूर्वोत्तर में पहली बार भोजपुरी प्रीमियर लीग
Share this post: