फॉलो करें

प्रतापगढ़ में तुलापुर एमबीएस सरस्वती शिशु मंदिर का पर्यटन स्थल भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

52 Views
प्रतापगढ़ में तुलापुर एमबीएस सरस्वती शिशु मंदिर का पर्यटन स्थल भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

संवाददाता/ प्रतापगढ़
प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी महेंद्र बहादुर सोमवंशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलापुर, साहबगंज, प्रतापगढ़ के संस्थापक धीरेंद्र महेंद्र बहादुर सोमवंशी, सलाहकार कमलेश बहादुर सिंह व व्यवस्थापक आचार्य बलवीर सिंह के नेतृत्व में पिछले दिनों अपने स्कूल के सभी बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्त्म श्रीराम जी के धाम अयोध्या मंदिर का दर्शन कराया, जिस पर बच्चों के अभिभावकों ने व्यवस्थापक बीरों के बीर बलवीर सिंह की भूरि-भूरि प्रशंसा की।गौरतलब हो कि भगवानदीन सिंह के तीन पुत्रों में चंद्रपाल सिंह के तीन पुत्र शिवसरन सिंह, नरेद्र सिंह व महेंद्र सिंह के बड़े पुत्र धीरेंद्र सिंह, जो कि मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य से रिटायर्ड तीसरे लड़के महेंद्र बहादुर सोमवंशी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलापुर, साहबगंज, प्रतापगढ़ के व्यवस्थापक आचार्य बलवीर सिंह अपने परिवार की गरिमा को ध्यान में रखते हुए बच्चों को प्रति वर्ष धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराते हैं। इनके इस सराहनीय कार्य को लेकर सभी अभिभावकों ने सराहनीय करार दिया। बच्चों की देखभाल अध्यापक साक्षी मधु सिंह ने भलीभांति किया।इस बार जो बच्चे गए, उनमें क्लास 8 के क्लास मॉनिटर मंताशा इनके पिता
मोहम्मद अली, क्लास 7 के क्लास मॉनिटर अखंड प्रताप सिंह पिता अभय प्रताप सिंह, क्लास 6 के क्लास मॉनिटर आयुष राव पिता अशोक कुमार,क्लास 5 के मॉनिटर विद्यांश सोनी पिता अशोक कुमार सोनी के अलावा अन्य बच्चे तथा कशिश, गुड़िया राव, रिशा सरोज, आशी सिंह, मधु प्रजापति, रितिका वर्मा, प्रतीक्षा वर्मा, वंशिका सरोज, सौम्या सोनी, सृष्टि शुक्ला, श्रेया शुक्ला, साक्षी सरोज, श्रेया सिंह, आराध्या सिंह, अमृता राव, सत्यम यादव, सुधांशु पाल, सिद्धार्थ सिंह, पार्थ सिंह, दिव्यांशु पाल, शुभम सोनी, राज सोनी, विपिन सोनी, सुरजीत विश्वकर्मा, आर्यन, शिव शुक्ला, अर्चित राव व अन्य लोग मौजूद रहे।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल