87 Views

कोकराझार 17 मई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाने के एएसआई अब्दुल हुसैन का ट्रांसफर धुबरी मे हुवा इसको लेकर फकीराग्राम थाने मे एक बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। यहां फकीराग्राम थाने के थानाप्रभारी सुशील क्षेत्री, सीओबीडीओ अबांग सहित थाना के कई अधिकारी, जवान और होमगार्ड उपस्थित थे। एएसआई अब्दुल हुसैन को फुलाग गमछा और जापी देकर सम्मान किया गया। यहां उपस्थित सभी अधिकारियों ने अपना अपना भाषण रखा।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















