फॉलो करें

बदरपुर में सडक हादसा, बीएसएफ के तीन जवान समेत पांच घायल

56 Views

करीमगंज जिला के बदरपुर में शनिवार की सुबह एक सडक़ हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं। यह जानलेवा हादसा बदरपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग-८ पर श्री गौरी बाजार के सामने हुआ। हादसे में बीएसएफ के कई जवानों की जान बाल-बाल बच गई।यह दुर्घटना एक टैंकर (जेके-०५ए-३८०९) और बीएसएफ के टड्ढक (एएस-०१एफसी-३७०९) के बीच हुई टक्कर के कारण हुई। हादसे के बाद बीएसएफ के टड्ढक का चालक काफी देर तक वाहन के अंदर ही फंसा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने टड्ढक में फंसे चालक को बाहर निकाला।हादसे में कुल पांच लोग घायल हो गए, जिसमें तीन बीएसएफ के जवान और टैंकर का चालक व खलासी घायल हो गए। ज्ञात हो कि यह हादसा असम-त्रिपुरा को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-८ पर टैंकर और टड्ढक के बीच हुई टक्कर के कारण हुआ। घायल बीएसएफ के जवान ०१ नंबर बटालियन के जवान बताये गये हैं।घायल बीएसएफ जवानों की पहचान धर्मेंद्र सिंह, राम ध्यान कुमार और अजय नानक के रूप में हुई है। वहीं घायल टैंकर चालक की पहचान राजू सिंह और खलासी भद्रसेना सिंह के रूप में हुई है। हादसे में घायल पांचों लोगों को घायल हालत में श्री गौरी प्राथमिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों की स्थित गंभीर देख उन्हें उन्नत इलाज के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल