फॉलो करें

बराक घाटी तैलिक साहू सभा द्वारा तीन दिवसीय महाप्रसाद भंडारे का भव्य आयोजन

389 Views

प्रे.स., शिलचर, 28 फरवरी: बराक घाटी तैलिक साहू सभा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय महाप्रसाद भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। भंडारे का शुभारंभ 25 फरवरी की संध्या 7 बजे हुआ, जिसमें सर्वप्रथम भगवान महादेव एवं साहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा बाई का विधिपूर्वक पूजन किया गया। यह धार्मिक आयोजन 27 फरवरी की संध्या 5 बजे संपन्न हुआ।

हजारों श्रद्धालुओं ने लिया महाप्रसाद

भंडारे में लगभग 20,000 श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद ग्रहण किया। भक्तों के लिए भोजन, जल एवं विश्राम की उत्तम व्यवस्था की गई थी। आयोजन की विशेषता यह रही कि भंडारा दिन-रात बिना रुके लगातार चलता रहा, जिससे भक्तों को कभी भी प्रसाद ग्रहण करने में असुविधा न हो।

एक श्रद्धालु ने बताया कि वह रात 12 बजे मोतीनगर से विशेष रूप से लौटकर आए, क्योंकि उनके साथ प्रसाद ग्रहण करने वाले व्यक्ति ने उन्हें यह कहकर बुलाया कि “साहू समाज के इस भंडारे का प्रसाद अद्भुत और स्वादिष्ट है, इसे अवश्य ग्रहण करना चाहिए।”

धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में अग्रणी साहू सभा

तैलिक साहू सभा केवल धार्मिक अनुष्ठानों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। संगठन द्वारा खेल-कूद, रक्तदान शिविर एवं अन्य सामाजिक कार्यों का भी नियमित रूप से आयोजन किया जाता है।

भंडारे की सफलता में समाज का सहयोग

इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में पूरे बराक घाटी के लोगों ने तन, मन, धन से सहयोग दिया। विशेष रूप से मानव धर्म आश्रम से हिमानी बाई जी सिन्हा दा एवं उनके शिष्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

भंडारे के सफल संचालन में साहू समाज के निम्नलिखित सदस्यों की अहम भूमिका रही:
मनोज कुमार साह, श्यामसुंदर साहू, परीक्षित साहू, रोहन साहू, चंदन तेली, मदन मोहन साहू, छोटेलाल साहू, बेचू राम तेली, मनोज साहू, रंजीत प्रसाद साहू (भुवननगर), प्रमोद साहू, संजय साहू, सनी साहू, विजय साहू, विकास साहू, गौतम साहू, सरवन साहू, इंद्रजीत साहू, समीरण तेली आदि।

संगठन का सराहनीय प्रयास

तैलिक साहू सभा का यह प्रयास समाज में सामाजिक एकता, धार्मिक आस्था एवं सेवा भावना को मजबूत करता है। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन होते रहें, इसके लिए संगठन प्रतिबद्ध है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल