58 Views

मैगा मेडिकल कैंप का उद्घाटन लाल फीता काट कर बिटिसी के कार्यकारी सदस्य देरहासात बासुमातारी ने किया
कोकराझार, 17 नवंबर। कोकराझार जिले के माइनारतल मे स्थित फकीराग्राम मॉडल हस्पताल मे आज बाऊखूंगारी बिधान सभा समष्टि स्तरीय एक मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इस मैगा मेडिकल कैंप का उद्घाटन लाल फीता काट कर बिटिसी के कार्यकारी सदस्य देरहासात बासुमातारी ने किया। इस मैगा मेडिकल कैंप मे 18 साल और इससे काम उम्र के बच्चों छात्र छात्राओ की स्वास्थ्य की जांच, टेस्ट, दवाइया आदि सभी प्रकार की व्यवस्था किया गया था

बिटिसी के कार्यकारी सदस्य देरहासात बासुमातारी ने फीता काट कर इस मैगा मेडिकल कैंप का दौरा किये साथ ही डॉक्टर से बात चित किये इसके बाद एक खुली सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिसी के कार्यकारी सदस्य देरहासात बासुमातारी उपस्थित थे साथ ही बिटिसी के फकीराग्राम समष्टि के एमसीएलए इज़ामूल हक, डॉ एन. आर बिश्वास , ज्वाइन डायरेक्ट हेल्थ, डॉ बलराम बर्मन एस डी एम ओ दोतमा, जिंटू फुकन डिस्ट्रीक्ट वेलफेयर ऑफिसर कोकराझार आदि कई अतिथि आशा कर्मी, छात्र छात्राये एव काफी संख्या मे लोग यहां उपस्थित थे। यहां बिटिसी के कार्यकारी सदस्य देरहासात बासुमातारी ने दीप प्रजोलित किया इसके बाद सभा सुरु हुई यहां उपस्थिति अतिथियों ने अपना अपना भाषण रखा अंत मे डॉ मानिक बरुवा ने उपस्थित सभी अतिथिओ को धन्यवाद ज्ञापन करते हुवे सभा भंग कर दिया।





















