फॉलो करें

बेंगलुरु में विराट कोहली के पब पर एफआईआर, देर रात तेज आवाज में चल रहा था म्यूजिक, अन्य पब्स पर भी कार्रवाई..!

63 Views

बेंगलुरु. बेंगलुरु में विराट कोहली के पब में देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. विराट का वन 8 कम्यून  पब एमजी रोड पर स्थित है.

डीजीपी सेंट्रल का कहना है कि देर रात कब्बन पार्क पुलिस थाने की टीम पेट्रोलिंग पर निकली थी. तब वन 8 पब रात 1.30 बजे तक खुला मिला था. पब का मैनेजर गलत तरीके के पब को खोले हुए था. बेंगलुरु में रात 1 बजे तक ही पब खोलने की अनुमति है. इसलिए पब के खिलाफ एक्शन लिया गया. वन 8 के अलावा 3-4 अन्य पब के खिलाफ भी केस दर्ज किए गए हैं. विराट कोहली के वन 8 कम्यून की दिल्ली, मुंबई, पुणे व कोलकाता में भी ब्रांच हैं. बेंगलुरु की ब्रांच को दिसंबर 2023 में खोला गया था. ये रत्नम कॉम्प्लेक्स की छठी मंजिल पर है. विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेंगलुरु उनका फेवरेट शहर है. इसलिए उन्होंने ब्रांच के लिए बेंगलुरु को चुना था. पिछले साल वन 8 की मुंबई ब्रांच विवादों में रही थी, जब तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने आरोप लगाया था कि उसे  धोती पहनने के कारण पब में एंट्री नहीं दी गई थी. एक्स पोस्ट में उसने कहा था कि पब मैनेजमेंट के इस व्यवहार से वह बहुत दुखी हुआ था.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल