93 Views
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 4 जुन : मछली पकड़ते समय बाढ़ के पानी में डूबा युवक। लखीपुर सह-जिला क्षेत्र का लालंग चाय बागान में बाढ़ के पानी में एक युवक का शव मिला। मृतक युवक की पहचान जितेन बागती के रूप में हुई है। युवक कल अपने घर के पास बाढ़ के पानी में मछली पकड़ते समय लापता हो गया था। कल एस डी आर एफ की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाए जाने के बावजूद जितेन बागती की कोई खबर नहीं मिल नहीं गया। आज सुबह स्थानीय लोगों ने जलाशय में युवक का शव देखा। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिलचर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही पूरे बागान इलाके में गहरी शोक की लहर छाई हुई है।





















