फॉलो करें

मायुमं बरपेटा रोड शाखा द्वारा राष्ट्रीय प्रकल्प साइक्लोथोन का आयोजन

227 Views
 आगामी २९ अगस्त रविवार को मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा द्वारा राष्ट्रीय गौरव मेजर ध्यानचंद की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प साइक्लोथोन का आयोजन किया है। मारवाड़ी युवा मंच बरपेटा रोड शाखा की अध्यक्षा प्रेरणा सेठिया ने बताया है कि राष्ट्रीय खेल दिवस पर साइक्लोथोन का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल-कूद और सुस्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। शाखा अध्यक्षा प्रेरणा सेठिया, शाखा मंत्री चेतन धिरासरीया, कोषाध्यक्ष मंयक अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक मनीष सेठी,संदीप अजितसरीया, विजय महेश्वरी ने असम सरकार में मंत्री  रंजीत जी दास एवं पीयूष जी हजारिका से मिलकर इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी तथा कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया। साथ ही बरपेटा जिला उपायुक्त तेजप्रसाद जी भूसाल एंव‌ सूप्रीटेंडेट आफ पुलिस अमिताभ जी सिन्हा को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया। साइक्लोथोन का आयोजन २९ अगस्त को सुबह ६ बजे से किया गया है जो कि बरपेटा रोड के निर्माणाधीन उड़नसेतु के समीप चारीआली से होते हुए क्रमशः मिशन रोड, रिज़र्व फिल्ड, नेशनल हाईवे, सिमलागुड़ी चौक, असम ब्रिलीएंट अकादमी, ज्योती नगर से होते हुए श्री राधाकृष्ण ठाकुरबाड़ी प्रागंण में समाप्त होगी। बरपेटा रोड शाखा की तरफ से मंत्री चेतन धिरासरीया ने सभी समाज बंधुगण से इस कार्यक्रम में शामिल होने का विनम्र अनुरोध किया है। मंडलीय सहमंत्री रविप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की २५० से अधिक शाखाएं इस कार्यक्रम को आयोजित करेगी। कार्यक्रम की अग्रिम जानकारी शाखा के प्रचार प्रसार अधिकारी लक्ष्मीकांत माहेश्वरी द्वारा दी गई हैं।।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल