72 Views
मारवाड़ी युवा मंच 2020-2021 में विभिन्न सेवा प्रकल्पों द्वारा कोविद महामारी में शिलचर के रोगियों तथा समाज के लोगों को जो सेवा प्रदान की वो निश्चित रूप से सराहनीय कार्य रहा है.कोविद जांच तथा वैक्सीन टीकाकरण में टीम द्वारा काफी कार्य किया गया.अब तो दो बङे रक्तदान शिविर भी लाकडाउन में लगाकर एक रिकॉर्ड कायम किया है.
मारवाड़ी युवा मंच आक्सीजन सेवा के संयोजक तथा उपाध्यक्ष अजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि लगभग 45 दिन में हमने होम आइसोलेशन में चिकित्साधिन कोविद रोगियों को सतर से अधिक आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराये है जिसमें सक्षम लोगों से नाम मात्र की सहयोग राशि तथा दैनिक किराया इसलिए लेते हैं कि समय पर वापस आ सके तथा अन्य रोगियों के काम आ सके. गरीब लोगों से कुछ भी नहीं लिया जाता बल्कि उनकी सहायता एवं आर्थिक सहयोग किया जाता है.
श्री अग्रवाल ने बताया कि हम 24 घंटे सेवा करने में लगे हैं जिसमें सह संयोजक अजय सरावगी तथा रोहित भाटी सहित ओर भी सदस्य सहायता करते हैं. कोविद महामारी के समय हम सेवा जारी रखेंगे.