फॉलो करें

मारवाड़ी युवा मंच चाबुआ ग्रेटर शाखा ने किया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन.. विधायक पुनाकन बरुआ ने की मारवाड़ी युवा मंच के जनहित कार्यों की सराहना

81 Views

 

डिब्रूगढ , 1 जून 2023, संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी युवा मंच चाबुआ ग्रेटर शाखा द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन बीते कल 31मई को चाबुआ के राम मंदिर हॉल में किया गया | जिसमें कुल २०५ लोगों के नेत्रों की  जांच की गई । जिसमें 35 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए , जिनका डिब्रूगढ़ स्थित दृष्टि नेत्रालय अस्पताल में निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इस मोतियाबिंद नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन चाबुआ के विधायक पुनाकन बरुआ ने किया। चाबुआ नगर के निवासी श्री पदम चंद जैन ने अपने स्वर्गीय पिताजी राज कुमार जैन के स्मृति में इस शिविर का आयोजन करवाया | इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के अंतर्गत मंडल ” बी ” के सहायक मंत्री युवा मनीष देवड़ा , शिविर के सहयोगकर्ता पदम चंद जैन  सहित दृष्टि नेत्रालय की ओर से उदय अग्रवाल के नेतृत्व में उनकी 9 टेक्नीशियन की टीम मौजूद थी | आयोजकों द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का फुलाम गमछे से स्वागत – सम्मान किया गया | उक्त शिविर में दृष्टि नेत्रालय द्वारा अत्याधुनिक चिकित्सा पद्धति से लैस वैन में मौजूद उपकरणों की मदद से लोगों की आंखों की जांच की गई | मौके पर दृष्टि नेत्रालय की ओर से वहां उपस्थित उदय अग्रवाल ने जनता से दूर दराज के स्थानों ने इस तरह के और भी नेत्र शिविर आयोजन करके समाज से अंधेपन को दूर करने के इस नेक कार्य में मदद करने का आग्रह किया | अपने संबोधन में अतिथि पुनाकन बरुआ ने जनहित के कार्यों के लिए चाबुआ ग्रेटर शाखा की प्रशंसा की । चाबुआ ग्रेटर शाखा के शाखाध्यक्ष विकास सिंघानिया एवं शाखा सचिव रौनक अग्रवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वहां पर उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
यह जानकारी पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच के जनसंपर्क विभाग के समन्वयक युवा संदीप अग्रवाल द्वारा दी गई है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल