फॉलो करें

मारवाड़ी सम्मेलन का 17वां प्रांतीय ‘श्रेष्ठ पूर्वोत्तर’ महासम्मेलन 22- 23 मार्च को होगा शिलचर में

33 Views
प्रे.स. शिलचर, 20 मार्च: शिलचर में आगामी 22 व 23 मार्च को मारवाड़ी सम्मेलन का 17वां प्रांतीय ‘श्रेष्ठ पूर्वोत्तर’ महासम्मेलन भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन के पहले दिन उद्घाटन समारोह रंगपुर स्थित सागरिका रिज़ॉर्ट में होगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस महासम्मेलन में उत्तर-पूर्व के 78 शाखाओं के प्रतिष्ठित मारवाड़ी प्रतिनिधि भाग लेंगे।
आज मीडिया से बातचीत में शिलचर मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष मूलचंद वैद ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना के 90 वर्ष पूरे हो चुके हैं, और यह पहली बार है जब ‘श्रेष्ठ पूर्वोत्तर’ महासम्मेलन का आयोजन शिलचर में किया जा रहा है। सम्मेलन में 300 प्रतिनिधि अपेक्षित है, जिसमें से 284 का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय महासम्मेलन में अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन के कोलकाता से केंद्रीय अध्यक्ष व सचिव, प्रदेश अध्यक्ष कैलाश काबरा सहित पूर्वोत्तर के मारवाड़ी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन के दौरान मारवाड़ी समाज के व्यावसायिक विकास, सामाजिक उत्थान और संगठनात्मक विषयों पर गहन चर्चा होगी। इस अवसर पर एक विशेष स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। महासम्मेलन के दौरान राजीव भवन में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मारवाड़ी समुदाय की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को प्रस्तुत किया जाएगा। महिलाओं और युवाओं को विशेष दायित्व सौंपे गए हैं, जिसमें सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के स्वागत, आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जाएगी। हवाई मार्ग, रेल और सड़क मार्ग से आने वाले अतिथियों के ठहरने की विशेष व्यवस्थाएं चार स्थानीय होटल और जैन भवन में की गई हैं।
उल्लेखनीय है कि उत्तर-पूर्वी प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की स्थापना वर्ष 1935 में हुई थी। यह संगठन मारवाड़ी समाज के हितों के संरक्षण, सामाजिक उत्थान एवं व्यावसायिक विस्तार को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। सम्मेलन के प्रथम दिन सुबह 9:00 से 5:00 तक सागरिका रिसोर्ट में कार्यक्रम चलेगा जबकि शायंकाल राजीव भवन में समाज का ओपन सेशन रहेगा। 23 मार्च को पुणे सागरिका रिसोर्ट में ही सुबह से कार्यक्रम चलेगा शाम को 5:00 बजे समापन होगा। प्रथम दिन 10:15 पर ध्वजा तोलन करके कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। शायंकाल 5:00 बजे राजीव भवन में प्रांतीय पुरस्कार वितरण और स्मारिका विमोचन होगा। 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और रात्रि भोज का आयोजन किया गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Manila
+33°C
Temperate rain
Weather Data Source: sharpweather.com

राशिफल