87 Views
डिब्रूगढ़, 4 जुलाई 2023, संदीप अग्रवाल
विश्व चिकित्सक दिवस के उपलक्ष में मारवाडी युवा मंच की टेंगाघाट ( टेंगाखाट) शाखा ने मारवाडी आरोग्य भवन एवम अस्पताल, डिब्रूगढ़ तथा महात्मा गांधी मॉडल हॉस्पिटल, टेंगाघाट के साथ मिलकर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया l रक्तदान शिविर में टेंगाघाट ब्लॉक की एस. डी. एम. एवम एच. ओ. डॉ. रश्मि ठाकुरिया सहित पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाडी युवा मंच के मंडल ” बी ” के सहायक मंत्री मनीष देवडा उपस्थित थे l अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया l हॉस्पिटल में मौजूद सभी डॉक्टरों का सम्मान किया गया l कार्यक्रम का संचालन फिजियोथेरेपिस्ट प्रांजल शर्मा ने किया | वहीं कार्यक्रम की जानकारी उपाधिक्षक डॉक्टर संघमित्रा बोरा ने उपस्थित सभी के समक्ष रखी, साथ ही उन्होंने डॉक्टर डे के महत्व के बारे में भी बताया | शिविर में युवा लड़कियों तथा पुरुषों ने रुचि दिखाते हुए रक्तदान किया | उक्त रक्तदान शिविर में
मारवाड़ी आरोग्य भवन अस्पताल के ब्लड बैंक की टेक्निकल टीम सुबह 9:00 बजे टेंगाघाट पहुंची एवं रक्तदान शिविर की समुचित व्यवस्था वो साथ में लेकर गए थे एवं पूरा रक्तदान शिविर उन्होंने संचालित किया | कुल 18 यूनिट रक्त संग्रह किया गया | अपने वक्तव्य में डॉक्टर रश्मि ठाकुरिया ने मारवाडी युवा मंच के कार्यों की सराहना की तथा सभी को डॉक्टर डे की शुभकामनाएं दी | शिविर के सफल आयोजन में सभी की सहयोग के लिये मारवाड़ी युवा मंच, टेंगाघाट शाखा के शाखाध्यक्ष युवा तरुण मुरारका ( अग्रवाल) एवम शाखा सचिव बिकास अग्रवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया | यह जानकारी टेंगाघाट शाखा के कोषाध्यक्ष उदय मुरारका द्वारा दी गयी है |