97 Views
कोकराझार 18 मई। कोकराझार जिले के फकीराग्राम मे आज एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 9:00 कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत कराइटोरी गांव मे अपने घर मे पालास्टिक के रस्सी से फ़ासी लगाकर मोहर अली के पुत्र रफीकुल इस्लाम (37) ने आत्महत्या कर लिया रफ़ीक़ल इस्लाम डिकोरेटर का काम करता था इसके मरने के बाद अपने पीछे तीन लड़के और अपनी पत्नी को छोड़ कर चला गया है। वही इसके मौत की खबर से पुरे गांव मे शोक का लहर व्याप्त हो गया है। वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे कर के पोस्टमार्टम के लिए कोकराझार भेज दिया है।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार





















