फॉलो करें

लखीपुर के बालाधन चाय बगान में निशुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।

97 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर २३ जुलाई :— लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का बालाधन चाय बगान नाचघर एवं बालाधन बगान एल पी स्कूल में कछाड़ जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशन और हरिनगर खंड प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र के प्रवधंन  में एक नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला शिविर में मोबाइल चिकित्सा इकाई सहित सिलचर के विभिन्न विभागों के डॉक्टर उपस्थित रहकर मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया और दवाई मुहैया कराया। विभिन्न विभागों के डॉक्टर लगभग पांच सौ मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर मरीजों को नि:शुल्क आवश्यक दवाएं सौंपी। हरिनगर अस्पताल के एस डी एम ओ दिव्य ज्योति नाथ ने कहा कि उक्त शिविर में बच्चों और माताओं का इलाज करने के अलावा रक्त परीक्षण सहित अन्य मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई है साथ ही बालाधन बगान एल पी स्कूल का कई दिव्यांग बच्चों का भी स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि बालाधन बागान में इस शिविर के आयोजन में सहयोगी के रूप में अग्रणी भूमिका निभाने में बराकवली चाय सामुदायिक विकास संघ, बरथल चाय बागान के प्रबंधक संजीव सिंह पुंडरीक सहित स्थानीय लोगों भरपूर सहयोग किया। बागान प्रबंधक संजीव सिंह पुंडरीक ने कहा कि बालाधन चाय बागान में ऐसे शिविरों से बागान के लोगों को काफी उपकार हुआ है, उन्होंने एस डी एम ओ से भविष्य में दोबारा ऐसे शिविर आयोजित करने की अपील की उन्होंने इस स्वास्थ्य मेला आयोजन के जिला स्वास्थ्य विभाग,हरिनगर अस्पताल सहित बराक घाटी चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति तथा इलाके के लोगों का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापन किया।इसके अतिरिक्त घाटी चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के सदस्य स्वेच्छा से शिविर को स्वस्थ और शांतिपूर्ण तरीके से सफल बनाने के लिए आगे आए। बराक घाटी चाय जनगोष्ठी उन्नयन समिति के सदस्य चंदन चासा ने कहा कि हरिनगर अस्पताल एवं जिला स्वास्थ्य विभाग को ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजन करने का अपील किया।हरिनगर अस्पताल की ओर से डॉ. दिव्यज्येति नाथ ने शिविर के संचालन में मदद का हाथ बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल