फॉलो करें

लखीमपुर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव निशान यात्रा सम्पन्न

119 Views
लखीमपुर 20 मार्च : प्रत्येक वर्षों के भाति इस वर्ष भी श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री श्याम महोत्सव समिति एवं मंदिर समिति के तत्वधान में श्री श्याम प्रभु का फाल्गुन महोत्सव 21वीं बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ त्रिदिवसीय 20 मार्च से 22 मार्च तक विभन्न कार्यसूची के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिन 20 मार्च को प्रातः 8 बजे से पूजा अर्चन,ध्वजा पूजा एवं शृंगार, अखंड ज्योत पर्वजलित उसके बाद प्रातः 9:30 बजे से निशान यात्रा प्राम्भ श्री श्री हनुमान मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर से पुनः श्री श्री हनुमान मंदिर पहुचकर समापन किया गया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। संध्या 6:30 बजे पूजा अर्चना,छपन भोग छतीस मेवा दशनार्थ।रात्रि 8:30 बजे से श्री श्याम बाबा का जागरण गुवाहाटी से आमंत्रित गायिका मीनाक्षी बच्चा व आमंत्रित कलाकारों द्वार, रात्रि 11:30 बजे आरती कर भक्तो के बीच प्रसाद वितरण
दूसरे दिन 21 मार्च को प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना कर श्याम बाबा की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा संध्या 3 बजे से श्याम भजन महिला मंडली द्वारा भजन कीर्त्तन किया जाएगा।
 तीसरे दिन 22 मार्च को स्थानीय श्री श्री सीताराम जी ठाकुरबाड़ी में प्रातः 10 बजे से श्री श्याम ज्योत पाठ मातृ  शक्ति द्वारा किया जाएगा तत्पशाचर श्याम बाबा का खजाना वितरण रात्रि 7:00 बजे से श्याम अमृत भंडार किया जाएगा। हारे का सहारा श्याम जी महराज जी का फाल्गुन महोत्सव  कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी।इस पावन अवसर पर मंदिर के सभी देवी देवताओं को फूलों से सुरसजित किया गया। श्याम महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग की कामना की है।*लखीमपुर श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव निशान यात्रा सम्पन्न*
लखीमपुर :20 मार्च प्रत्येक वर्षों के भाति इस वर्ष भी श्री श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में श्री श्याम महोत्सव समिति एवं मंदिर समिति के तत्वधान में श्री श्याम प्रभु का फाल्गुन महोत्सव 21वीं बड़े ही धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ त्रिदिवसीय 20 मार्च से 22 मार्च तक विभन्न कार्यसूची के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे प्रथम दिन 20 मार्च को प्रातः 8 बजे से पूजा अर्चन,ध्वजा पूजा एवं शृंगार, अखंड ज्योत पर्वजलित उसके बाद प्रातः 9:30 बजे से निशान यात्रा प्राम्भ श्री श्री हनुमान मंदिर से निकल कर मुख्य मार्ग से होते हुए श्री श्री सीतारामजी ठाकुरबाड़ी मंदिर से पुनः श्री श्री हनुमान मंदिर पहुचकर समापन किया गया और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। संध्या 6:30 बजे पूजा अर्चना,छपन भोग छतीस मेवा दशनार्थ।रात्रि 8:30 बजे से श्री श्याम बाबा का जागरण गुवाहाटी से आमंत्रित गायिका मीनाक्षी बच्चा व आमंत्रित कलाकारों द्वार, रात्रि 11:30 बजे आरती कर भक्तो के बीच प्रसाद वितरण
दूसरे दिन 21 मार्च को प्रातः 8 बजे पूजा अर्चना कर श्याम बाबा की आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा संध्या 3 बजे से श्याम भजन महिला मंडली द्वारा भजन कीर्त्तन किया जाएगा।
 तीसरे दिन 22 मार्च को स्थानीय श्री श्री सीताराम जी ठाकुरबाड़ी में प्रातः 10 बजे से श्री श्याम ज्योत पाठ मातृ शक्ति द्वारा किया जाएगा तत्पशाचर श्याम बाबा का खजाना वितरण रात्रि 7:00 बजे से श्याम अमृत भंडार किया जाएगा। हारे का सहारा श्याम जी महराज जी का फाल्गुन महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति की जाएगी।इस पावन अवसर पर मंदिर के सभी देवी देवताओं को फूलों से सुरसजित किया गया। श्याम महोत्सव आयोजन समिति द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग की कामना की है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल