फॉलो करें

लाईकल बस्ती में संस्कृतभारती द्वारा गीता जयंती उत्सव सम्पन्न

21 Views
लखीपुर–बिन्नाकान्दी प्रखण्ड के काप्तानपुर पार्ट-1 में स्थित लाईकल बस्ती ग्राम में संस्कृतभारती के तत्वावधान में सोमवार, 1 दिसंबर की संध्या को गीता जयंती उत्सव उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक माननीय संतोष राय द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया।इसदिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संतोष राय, बिरेस कुमार दुबे, और ओम प्रकाश दुबे ने अपने संबोधन में श्रीमद्भगवद्गीता के आध्यात्मिक एवं जीवनोपयोगी संदेशों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गीता को भारतीय संस्कृति का उज्ज्वल मार्गदर्शक बताते हुए समाज में इसके अध्ययन और अनुसरण की आवश्यकता पर बल दिया। निकिता दुबे ने मंगलकारी द्वीप -मंत्र तथा नंदिता दुबे ने प्रेरणादायी ध्येय-मंत्र का सस्वर पाठ किया। इसके बाद उपस्थित जनसमूह ने सामूहिक रूप से गीता-ध्यान तथा श्रीमद्भगवद्गीता के ‘अध्याय 12’ (भक्ति-योग) का पाठ किया, जिससे वातावरण भक्ति और शांति से भर उठा।कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी जितेन्द्र प्रकाश दुबे ने निभाई। इस अवसर पर जयप्रकाश ग्वाला, लक्ष्मीधर ग्वाला, सुदर्शन ग्वाला और गुलशन दुबे ने मधुर संस्कृत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को और अधिक अनुशासित तथा सांस्कृतिक स्वर प्रदान किया।
समारोह का समापन सामूहिक कल्याण-मंत्र के उच्चारण और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। उपस्थित ग्रामवासी एवं अतिथियों ने गीता जयंती को अत्यंत सफल व प्रेरणादायी बताया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल