विश्व हिंदू परिषद द्वारा गौ-पूजन एवं गोपाष्टमी कार्यक्रम सम्पन्न
अगरतला, त्रिपुरा:
विश्व हिंदू परिषद, त्रिपुरा प्रांत (पश्चिम त्रिपुरा जिला) के आनंदमयी आश्रम, मध्य नगर प्रखंड में रविवार को गोपाष्टमी के पावन अवसर पर गौ-पूजन एवं संकल्प समारोह का आयोजन किया गया।
विश्व हिंदू परिषद अपने सात वार्षिक कार्यक्रमों में से एक गोपाष्टमी कार्यक्रम को त्रिपुरा प्रांत के प्रत्येक जिला और प्रखंड स्तर पर मना रही है। इसी क्रम में आयोजित इस पांच दिवसीय कार्यक्रम में गौ-पूजन के साथ-साथ गौ-भक्तों एवं उपस्थित नागरिकों को गौ माता की रक्षा एवं संवर्धन का संकल्प दिलाया गया।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि गौ माता भारतीय संस्कृति और कृषि व्यवस्था की आधारशिला हैं। उन्होंने गौ आधारित कृषि, गौ उत्पाद निर्माण और गोपालन को ग्रामीण आत्मनिर्भरता का महत्वपूर्ण स्तंभ बताया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद त्रिपुरा प्रांत के गौ रक्षा प्रमुख श्री अरूप देवनाथ, कृषि अधिकारी श्री अमिताभ चक्रवर्ती, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. राधे श्याम शाहा, प्रांत संगठन मंत्री श्री शशिकांत पांडे सहित प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, माताएं, बहनें तथा बड़ी संख्या में गौ-भक्त उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन गौ आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ हुआ।





















