517 Views
आज 31 मई 2021 गुवाहाटी महानगर में भारतीय गोवंश रक्षण संरक्षण संवर्धन परिषद पूर्वोत्तर द्वारा संचालित हवन के आयोजन के दूसरे दिन लाचित नगर हनुमान मंदिर में प्रार्थना की गई। भारत देश से शीघ्र वैश्विक कोरोना महामारी से मुक्ति हो। सभी देशवासीयों का स्वास्थ्य आरोग्य में हो, जल्द स्वस्थ हो। उस निमित्त उक्त यज्ञ हवन का आयोजन गली-मोहल्लों में किया जा रहा है। जिससे खतरनाक वैक्टीरिया और जीवाणु खत्म हो, वातावरण शुद्ध हो। हवन के धुएँ से संजीवनी शक्ति का संचार हो। अच्छे स्वास्थ्य के लिए जरूरी है हवन, सकारात्मक ऊर्जा निर्माण करता है, मन शुद्ध होता है। पांचजन्य भवन विश्व हिंदू परिषद कार्यालय से सुबह 7:00 बजे आज परिक्रमा प्रारंभ हुई जो उल्लूबारी, लाचित नगर हनुमान मंदिर होते हुए पूरे लाचित नगर की गलियों में भ्रमण किया। समाज के बन्धुओं ने गायत्री मंत्र की पांच- पांच आहुतियां समर्पित कर प्रार्थना की। सभी समाज के बंधु आरोग्य में हो, स्वस्थ हो, कोरोना वायरस जैसी महामारी से शीघ्र मुक्ति मिले। सभी स्वस्थ हो आरोग्य रहे, उसके निमित्त यह हवन यज्ञ गाय के देसी घी से एवं आम की लकड़ी एवं अन्य जड़ी बूटियों से बना हुआ हवन सामग्री से संपन्न हो रहा है। जिसमें वेदों के मंत्रों का उच्चारण एवं गायत्री मंत्र के साथ संपन्न किया जा रहा है | आज *भारतीय गोवंश रक्षण संरक्षण परिषद पूर्वोत्तर* के अध्यक्ष विनोद क्याल जी, विहिप क्षेत्र संगठन मंत्री दिनेश तिवारी जी, भारतीय गोवंश रक्षण संवर्धन परिषद केन्द्रीय सह मंत्री एवं प्रभारी उमेश चन्द्र पोरवाल जी, विहिप-प्रांत सेवा प्रमुख दिवाकर बोरा जी , पूर्वोत्तर जनजाति सेवा समिति नार्थईस्ट क्षेत्र कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल जी, आर्य समाज प्रान्त प्रधान महेंद्र राजपूत जी व संदीप महाराज जी, राकेश रंजन जी, अजय जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आज मौसम में हल्का फुल्का बूंदाबांदी रही, हवन यात्रा पूरा डेढ़ घंटा तक लाचित नगर में भ्रमण करता हुआ विश्व हिंदू परिषद पांचजन्य भवन में वापस आकर पूर्ण हुआ।