84 Views
कोलकाता: ‘शब्दाक्षर’ उत्तर 24 परगना जिला समिति की अंतरंग काव्यगोष्ठी जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दास के आयोजन में रविवार को 72 सूर्यसेन रोड, आलम बाजार, कोलकाता में संपन्न हुई। इस सरस काव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ दयाशंकर मिश्रा ने की। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में तथा पंच प्रदेश प्रभारी विश्वजीत शर्मा ‘सागर’ मुख्य अतिथि के रूप में एवं प्रदेश सचिव ‘शब्दाक्षर’ कवि ‘मौसम’ विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। कार्यक्रम का कुशल संयोजन एवं संचालन दक्षिण कोलकाता ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार धानुक ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ दयाशंकर मिश्रा जी की सरस्वती वंदना से हुआ। तदउपरांत काव्य सत्र प्रारंभ हुआ। जिसमें मंचासीन रचनाकारों के अतिरिक्त काव्य पाठ करने वाले कवि एवं कवयित्रियों में शामिल थे – राम नारायण झा ‘देहाती’, ओम प्रकाश चौबे, डॉ. उर्वशी श्रीवास्तव, अतुल कुमार, जीवन सिंह, रीता चंदा पात्र, अनुज कुमार, अंगद मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, धर्मदेव सिंह, सचदेव प्रसाद, राम अवतार ठाकुर, अबुल कलाम ‘नामी’, अनीसा साबरी, लखन भारती, राजेश पांडेय, रंजीत झा, हीरालाल दास ‘सुमन’, भारत भूषण शर्मा एवं नश्तर शहूदी इत्यादि। उत्तर 24 परगना ‘शब्दाक्षर’ जिला अध्यक्ष गौरी शंकर दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ काव्य गंगा प्रवाहित कार्यक्रम का समापन हुआ।