फॉलो करें

शब्दाक्षर’ हावड़ा की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

73 Views
कोलकाता:‘शब्दाक्षर’ हावड़ा जिला समिति की मासिक काव्य-गोष्ठी बांधाघाट, सलकिया में रविवार को सोल्लास संपन्न हुई। इस सरस काव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता शब्दाक्षर पश्चिम बंगाल की प्रदेश अध्यक्ष व खुदीराम डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. शुभ्रा उपाध्याय ने की। ग़ज़ल सम्राट दुष्यंत कुमार के जन्मदिवस पर आयोजित इस विशेष काव्य गोष्ठी में दुष्यंत जी और उनकी रचनाओं का श्रद्धांजलिपूर्ण स्मरण किया गया। शहर के सुप्रसिद्ध गीतकार चंद्रिका प्रसाद पाण्डेय ‘अनुरागी’ मुख्य अतिथि के रूप में तथा प्रदेश साहित्य मंत्री चित्रा राय विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन थे। शब्दाक्षर हावड़ा की जिला अध्यक्ष व पूर्व राजभाषा अधिकारी भारतीय रेलवे सुधा मिश्रा द्विवेदी के संयोजन में अनुष्ठित इस काव्य समारोह में रचनाकारों व काव्य रसिकों से सभागार पूर्णरूपेण भरा था, सभी ने साहित्य के रस में आकंठ डुबकी लगाई। ‘शब्दाक्षर’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह प्रधान अतिथि के रूप में रूप में मंचासीन थे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन दक्षिण कोलकाता ‘शब्दाक्षर’ के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार धानुक ने किया। प्रारंभ में उत्तर 24 परगना साहित्य मंत्री कविता साव की सरस्वती वन्दना उपरांत कार्यक्रम आयोजक जिला अध्यक्ष ‘शब्दाक्षर’ हावड़ा सुधा मिश्रा द्विवेदी ने उपस्थित रचनाकारों व श्रोताओं का स्वागत अपने सारगर्भित सम्बोधन से किया। मंचासीन पदाधिकारी रचनाकारों के अतिरिक्त गजलों-गीतों से  सजी संध्या में काव्य की गंगा प्रवाहित करने वाले रचनाकारों में शामिल थे-प्रो.जीवन सिंह, फिरोज अख्तर, जफर रायपुरी, धर्मदेव सिंह, कवि अशेष, शकील अनवर, ओम प्रकाश चौबे, रंजीत भारती, गजेंद्र नहाटा, मनोज मिश्र, विजय इस्सर वत्स, किरण इस्सर, डॉ. अरविंद मिश्र, कमलेश कुमार, दिनेश मिश्र, अवधेश मिश्रा ‘सबरंग’, प्रदीप कुमार धानुक, सीताराम प्रसाद, कविता साव, मुन्नी साव, सुदीप मुखर्जी, सुबोध कुमार मिश्र, दिनेश मिश्र, सुधा मिश्रा द्विवेदी, आरती भारती, ए के भारती, गौरी शंकर दास, कवि मौसम, देवब्रत बेरा, राम शिरोमणि उपाध्याय ‘पथिक’ एवं डॉ. राजन आदि।
 शब्दाक्षर हावड़ा के सचिव शकील अनवर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ काव्य समर्पित संध्या का समापन हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल