शिलचर, 2 दिसंबर। सोमवार से शिलचर पुलिस परेड ग्राउंड में असम प्रकाशन परिषद तथा सर्व असम प्रकाशक एवं पुस्तक विक्रेता संघ के संयुक्त आयोजन में दूसरा असम पुस्तक मेला भव्य रूप से आरंभ हुआ। दस दिवसीय इस पुस्तक मेले का शुभारंभ सोमवार शाम को एक औपचारिक उद्घाटन समारोह के माध्यम से किया गया।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे—राज्य के शिक्षा मंत्री रणोज पेगू, प्रख्यात लेखक-पत्रकार एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व प्राध्यापक पार्थ चट्टोपाध्याय, विधायक दीपायन चक्रवर्ती, विधायक कमलाक्ष डे पुरकायस्थ, असम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. निरंजन राय, तथा असम प्रकाशन परिषद के सचिव प्रमोद कलिता।
समारोह में स्वागत भाषण देते हुए सचिव प्रमोद कलिता ने बताया कि शिलचर में असम प्रकाशन परिषद की पहली पुस्तक मेला वर्ष 2023 में आयोजित हुई थी। इस वर्ष पुस्तक मेले के लिए पुलिस परेड ग्राउंड परिसर को आकर्षक रूप से सजाया गया है।
उन्होंने बताया कि मेले में 31 प्रकाशन संस्थान भाग ले रहे हैं और 25 स्टॉल स्थापित किए गए हैं। पुस्तक मेले के दौरान प्रतिदिन साहित्यिक गोष्ठी, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम और आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया जाएगा।
अपने संबोधन में शिक्षा मंत्री रणोज पेगू, लेखक-पत्रकार पार्थ चट्टोपाध्याय तथा कुलपति प्रो. निरंजन राय ने पुस्तक मेले की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज में पुस्तक-पठन की संस्कृति को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
शिलचर में आयोजित यह पुस्तक मेला साहित्यप्रेमियों, छात्रों और पाठकों के लिए ज्ञान, संस्कृति और सृजनशीलता का उत्सव साबित होने की उम्मीद है।





















