मुंबई. सेंसेक्स आज यानी 5 फरवरी को 312 अंक की गिरावट के साथ 78,271 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में 42 अंक की गिरावट रही, ये 23,696 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, बीएसई स्मॉल कैप 709 अंक की तेजी के साथ 50,510 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 में गिरावट और 11 में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 25 में गिरावट और 25 में तेजी रही. एनएसई सेक्टोरल इंडेक्स में रियल्टी सेक्टर सबसे ज्यादा 1.85त्न की गिरावट के साथ बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा
लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, रिलायंस और एसबीआई ने बाजार को गिराने में सबसे ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट किया. जबकि, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स और बजाज फाइनेंस ने सेंसेक्स को ऊपर खीचने की कोशिश की.
एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 0.085 प्रतिशत और कोरिया के कोस्पी में 1.11 प्रतिशत की तेजी रही. वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.65 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ.
एनएसई के डेटा के अनुसार, 34 फरवरी को विदेशी निवेशकों ने 809.23 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे. इस दौरान घरेलू निवेशकों ने 430.70 करोड़ रुपए के शेयर बेचे.
4 फरवरी को अमेरिका का डाओ जोंस 0.30 प्रतिशत की तेजी के साथ 44,556 पर बंद हुआ. एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.72 प्रतिशत चढ़कर 6,037 पर बंद हुआ. नैस्डेक इंडेक्स में 1.35 प्रतिशत की तेजी रही.
कल तेजी के साथ बंद हुआ था बाजार
इससे पहले कल यानी 4 फरवरी को सेंसेक्स 1397 अंक की तेजी के साथ 78,583 के स्तर पर कारोबार बंद हुआ था. निफ्टी में भी 378 अंक की तेजी थी, ये 23,739 के स्तर पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 25 में तेजी और 5 में गिरावट थी. निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में तेजी और 11 में गिरावट थी. BSE सेक्टोरल इंडेक्स में एफएमसीजी सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर बढ़त के साथ बंद हुए थे. निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.70 प्रतिशत की तेजी थी.