14 Views
अनिल मिश्र/पटना, 9 जनवरी: बिहार के अति नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमंगा पंचायत अंतर्गत चिलमी गांव के समीप जेसीबी को कल रात में जला दिया गया है । वहीं घटनास्थल से एक लाल हरे रंग से लिखित पोस्टर भी बरामद किया गया है जिसमें नक्सलियों के द्वारा चेतावनी दी गयी है। वहीं पुलिस इस घटना को असामाजिक तत्वों की करतूत मान रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के सभी सड़क का निर्माण कार्य हो रहा था और उसी में जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा था। जिसे कल देर रात जेसीबी को आग के हवाले कर दिया गया।यह घटना बुधवार की रात 10:30 बजे की बताया जा रहा है। वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक इससे पहले ठेकेदार को कई बार धमकी भी दी गई थी।
यह सड़क निर्माण औरंगाबाद जिले के मैन बिगहा मोड से चिलनी होते हुए लंगुराही सीआरपीएफ कैंप तक हो रहा है। वहीं एक हार्डकोर नक्सली के द्वारा इस घटना को अंजाम देने की भी चर्चा है। माओवादी संगठन की ओर से इस पोस्टर में धमकी दिए गए हैं। वहीं इस घटना के बाद इस क्षेत्र में हड़कंप मच गयी है।