फॉलो करें

सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई

83 Views

सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई

आज सरस्वती शिशु निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा की जन्म जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस उपलक्ष्य में विद्यालय के सभा कक्ष में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ रेनु बाला सिंह और नीलांजन चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इसके बाद विद्यालय के विद्यार्थियों ने समवेत स्वर में मंगलाचरण प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के विशेष अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद एवं पूर्व शिक्षक विजय कुमार तांती उपस्थित थे। इस अवसर पर नीलांजन चक्रवर्ती ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन एवं उनके संघर्षमय योगदान पर विस्तृत प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों को जीवन में अपनाने की अपील की तथा उनके सम्मान में अपनी स्वरचित गीत भी प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित सभी ने सराहा।

कार्यक्रम में विभिन्न जनजातीय समुदायों के अभिभावक एवं अभिभाविकाएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच प्रबंध लेखन प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तर सत्र तथा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम राष्ट्रनायक भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों और विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण संदेश देकर संपन्न हुआ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल