82 Views
प्रे. स. हाइलाकांदी 13 नवंबर: हाइलाकांदी जिले के सिंगला चाय बागान के समाजसेवी 70 वर्षीय प्रमोद केवट जी दुनिया को अलविदा कह गए। अचानक ब्लड प्रेशर के कारण से अज्ञान होने के बाद शिलचर के जीवन ज्योति नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया था। 7 दिन के चिकित्सा के बाद वहां से गौहाटी के लिए ले जाने के रास्ते में उनका देहांत हो गया। प्रमोद जी आयनाखाल सहकारी समिति के सचिव पद पर कार्यरत थे। अपने जीवन काल में हर साल यज्ञादि अनुष्ठान काशी बृन्दाबन से कथाकारों को बुलाके धार्मिक प्रबचन आदि हर साल किया करते थे। इसकेे अलावा इलाके के मन्दिर मठ आदि निर्माण में दान इत्यादि किया करते थे। धार्मिक स्वभाव के श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत प्रमोद जी भजन कीर्तन रोजाना अपने मन्दिर किया करते थे। वे अपने पीछे धर्मपत्नी पद्मावती तथा विवाहित कन्या पांचाली, भाई-भतीजा, भांजा सहित भरपुर परिवार छोड़ गए।
उनके निधन के समाचार से इलाके में शोक छा गया। उनके घर पर संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। इलाके के वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र पांडेय, रूपनारायण राय, सत्यनारायण नोनिया व राजकुमार भर आदि ने उनके आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।