261 Views
प्रेरणा प्रतिवेदन अयोध्या, 30 नवम्बर: देश की पंजाब सीमा पर स्थित मन्दिरों और जो श्रद्धालु चाहेंगे उनके घरों में प्राण-प्रतिष्ठा द्वादशी की तिथि को श्रीराम ज्योति प्रज्ज्वलित होगी। अबकी यह द्वादशी 11जनवरी को है। सीमा से औसतन पैंतीस किलोमीटर दूर स्थित तरनतारन जिले के पट्टी गांव में 1850ई. से भी पहले का श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर है। यहां के श्रद्धालुओं का जत्था दर्शन पूजन के बाद श्रीराम ज्योति लेकर अपने स्थान के लिए प्रस्थान कर गया है। जत्थे में सम्मिलित सुखदेव राज शर्मा व चन्दन शर्मा ने बताया कि प्रतिष्ठा द्वादशी को श्रीराम ज्योति आस पास के सभी मन्दिरों में पहुंचा दी जाएगी। जो लोग चाहें अपने घरों में भी ज्योति स्थापित कर सकते हैं। जत्थे में जतिन मैनी, अश्वनी धवन, पार्थ भल्ला, अमित कुमार आचार्य भी सम्मिलित हैं।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम