फॉलो करें

स्वर्गीय नागर मल पटवारी के स्मृति में चिकित्सा शिविर का आयोजन

47 Views
मारवाड़ी युवा मंच की दुमदुमा शाखा ने मारवाड़ी सम्मेलन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सहयोग से एक वृहद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया । मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्राय: आधा दर्जन चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान की । दुमदुमा के विशिष्ट समाजसेवी स्वर्गीय नागरमल पटवारी एवं उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी दमयंती देवी पटवारी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पटवारी परिवार के अग्रणी व्यवसाई विमल पटवारी ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त उद्घाटन समारोह में पटवारी परिवार के अजय पटवारी, सुरेश पटवारी एवं उद्घाटनकर्ता बिमल पटवारी का फुलाम गामोच्छा से अभिनंदन किया गया । समारोह का संचालन दिनेश गोयल ने किया । शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ समुद्र बी राजखोवा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पी एस राय, दवा विशेषज्ञ डॉ अंकुर लसकर, चिकित्सक डॉ मिलन चकमा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ देवजीत कुमार, तीन दंत विशेषज्ञ डॉ पंकज ज्योति बोरा, डॉ टी डी राजखोवा, डॉ शिखा सैकिया इत्यादि ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को अपनी सेवा प्रदान की । इस अवसर पर रोगियों को यथासंभव निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के अलावा लेबोरेटरी टेस्ट में रियायत भी प्रदान की गई । शिविर में पच्चास से ज्यादा लोगों ने ब्लडप्रेशर एवं डायबिटीज की निःशुल्क जांच की सुविधा का भी लाभ उठाया । मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष विशाल पटवारी ने बताया कि आने वाले समय में और भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजनता को एक ही स्थान पर सभी बिमारियों के लिए चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्राप्त हो सके । शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष विशाल पटवारी, मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा सचिव दिनेश गोयल, शिविर संयोजक भवानी मंढानिया, जैकी अग्रवाल एवं कृष्णा पटवारी सहित विजय धानुका, हरीश मोदी, केशव अग्रवाल, प्रीति पटवारी, परेश पटवारी इत्यादि की भूमिका उल्लेखनीय रही । दुमदुमा के युवा विधायक रूपेश ग्वाला एवं दुमदुमा थाना प्रभारी असीम बोरा ने शिविर में उपस्थित होकर मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा चलाए जाने वाले सेवा प्रकल्पो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया । शिविर के दौरान मारवाड़ी सम्मेलन के शाखाध्यक्ष जयनारायण बंसल, कार्यवाहक उपाध्यक्ष राजकुमार गाड़ोदिया, उपाध्यक्ष महावीर मोदी, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति के सचिव पीयूष मोदी के अलावा स्नेहा काबरा पाठक, श्रद्धा पेरीवाल इत्यादि ने भी सहयोग प्रदान किया ।र का आयोजन किया । मारवाड़ी पंचायती भवन में आयोजित उक्त निःशुल्क चिकित्सा शिविर में प्राय: आधा दर्जन चिकित्सकों ने अपनी सेवा प्रदान की । दुमदुमा के विशिष्ट समाजसेवी स्वर्गीय नागरमल पटवारी एवं उनकी स्वर्गीय धर्मपत्नी दमयंती देवी पटवारी की स्मृति में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पटवारी परिवार के अग्रणी व्यवसाई विमल पटवारी ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त उद्घाटन समारोह में पटवारी परिवार के अजय पटवारी, सुरेश पटवारी एवं उद्घाटनकर्ता बिमल पटवारी का फुलाम गामोच्छा से अभिनंदन किया गया । समारोह का संचालन दिनेश गोयल ने किया । शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ समुद्र बी राजखोवा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पी एस राय, दवा विशेषज्ञ डॉ अंकुर लसकर, चिकित्सक डॉ मिलन चकमा, फिजियोथैरेपिस्ट डॉ देवजीत कुमार, तीन दंत विशेषज्ञ डॉ पंकज ज्योति बोरा, डॉ टी डी राजखोवा, डॉ शिखा सैकिया इत्यादि ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को अपनी सेवा प्रदान की । इस अवसर पर रोगियों को यथासंभव निःशुल्क दवा उपलब्ध कराने के अलावा लेबोरेटरी टेस्ट में रियायत भी प्रदान की गई । शिविर में पच्चास से ज्यादा लोगों ने ब्लडप्रेशर एवं डायबिटीज की निःशुल्क जांच की सुविधा का भी लाभ उठाया । मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष विशाल पटवारी ने बताया कि आने वाले समय में और भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे, ताकि आमजनता को एक ही स्थान पर सभी बिमारियों के लिए चिकित्सा संबंधी सुविधाएं प्राप्त हो सके । शिविर को सफल बनाने में मारवाड़ी युवा मंच के शाखाध्यक्ष विशाल पटवारी, मारवाड़ी सम्मेलन के शाखा सचिव दिनेश गोयल, शिविर संयोजक भवानी मंढानिया, जैकी अग्रवाल एवं कृष्णा पटवारी सहित विजय धानुका, हरीश मोदी, केशव अग्रवाल, प्रीति पटवारी, परेश पटवारी इत्यादि की भूमिका उल्लेखनीय रही । दुमदुमा के युवा विधायक रूपेश ग्वाला एवं दुमदुमा थाना प्रभारी असीम बोरा ने शिविर में उपस्थित होकर मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सम्मेलन एवं महाराजा अग्रसेन सेवा समिति द्वारा चलाए जाने वाले सेवा प्रकल्पो की मुक्तकंठ से प्रशंसा की एवं अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल