फॉलो करें

स्व. रतन चंद गोलछा की श्रद्धांजलि सभा 2 मार्च को जैन भवन में

328 Views

प्रेरणा भारती, शिलचर, 28 फरवरी: शिलचर के प्रतिष्ठित समाजसेवी और जाने-माने व्यवसायी स्व. रतन चंद गोलछा की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आगामी 2 मार्च, प्रातः 10:30 बजे एन. एन. दत्त रोड स्थित जैन भवन में किया जाएगा।

स्वर्गीय रतन चंद गोलछा का 23 फरवरी को दोपहर 12:35 बजे दिल्ली स्थित निवास स्थान पर 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे न केवल एक सफल व्यवसायी थे, बल्कि सामाजिक और धार्मिक संगठनों में भी अपनी सक्रिय भागीदारी के लिए जाने जाते थे।

सामाजिक एवं धार्मिक योगदान

रतन चंद गोलछा विभिन्न धार्मिक, शैक्षिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे। वे—
✔ एकल विद्यालय की राम कथा योजना के प्रमुख आयोजक थे।
✔ विश्व हिंदू परिषद के सक्रिय सदस्य थे।
✔ बराक हिंदी साहित्य समिति के आजीवन संस्थापक सदस्य थे।
✔ मूर्ति पूजक जैन संघ के अध्यक्ष रहे।
✔ जैन भवन ट्रस्ट के ट्रस्टी थे।
✔ नरसिंह अखाड़ा, रंगपुर के पूर्व अध्यक्ष थे।
✔ राष्ट्रभाषा विद्यापीठ के उपाध्यक्ष पद को सुशोभित किया।
✔ आदर्श भक्त मंडल, जैन समिति और मारवाड़ी सम्मेलन सहित कई संगठनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
✔ प्रेरणा भारती हिंदी समाचार पत्र के प्रारंभिक काल में भी उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

परिवार एवं श्रद्धांजलि सभा का आमंत्रण

वे अपने पीछे पांच पुत्र, पांच पुत्रवधू, 14 पौत्र-पौत्री, 5 प्रपौत्र-प्रपौत्री सहित एक भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। चंद्र कुमार, विजय कुमार, रमेश कुमार, नरेश कुमार, दिनेश कुमार एवं समस्त गोलछा परिवार की ओर से ललित कुमार जैन ने परिवार के सभी शुभचिंतकों, मित्रों एवं समाजसेवियों से श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करें।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल